A grand birthday celebration of Ruby Machra, who has recently won title of “Mrs India Universe 2018”, through ‘Being Tusshar Dhaliwal & Archana Tomer’, at Bombay Adda, in Santacruz Mumbai.
Lots of personalities from fashion and glamour field, along with Ruby’s family and friends, also lots of media person’s were present on the occasion. When media questioned, Ruby that whom she would give the credit of becoming a celebrity, she said “definitely to my husband Ranjit Singh Machra and my children’s, also I am here because of Tushar Dhaliwal and Archana Tomer, who not only encouraged me, but also groomed me, now because of Tusshar and Archana, I am going to participate in “Mrs Universe” contest.
Everyone congratulated her on Winning the crown and gave best wishes for her future on the Birthday eve.
रूबी माचरा “मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१८” की विजेता का शानदार जन्मदिन समारोह।
रूबी माचरा, जिन्होंने हाल ही में ‘बीइंग तुषार धालीवाल एवं अर्चना तोमर’ के संग “मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१८” की विजेता बनी, उन्होंने अपना जन्मदिन सांताक्रुज मुम्बई, के बॉम्बे अड्डा में बेहद धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर रूबी की साथी विजेता शमयुक्ता प्रेम, फैशन एवं ग्लैमर से जुड़े कई हस्तियां शामिल हुई, साथ ही रूबी का परिवार, मित्र और मीडिया के कई लोग भी शामिल थे। जब पत्रकारों ने रूबी से उनकी सफलता का राज़ पूछा, तो वो मुस्कुरा कर बोली ‘सबसे पहले मेरे पति रंजीत सिंह माचरा और मेरे बच्चे, साथ ही सबसे बड़ा योगदान तुषार धालीवाल जी और अर्चना तोमर जी का है, उनके प्रोत्साहन से मैं ना सिर्फ विजेता बनी, बल्कि अब अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व “मिसेज़ यूनिवर्स” में करूंगी’।
इस अवसर पर उपस्थित हर किसी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
More Stories
Vaishali Bhaoorjar Has Recently Received An Honor Badge From The Government Of India, She Has Also Received The Honor Badge Of Super Human Excellence Award 2024
I AM DESI Magazine Features Renowned Choreographer Sandip Soparrkar On The Cover
फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2025 सीज़न 2 का आयोजन संजीव कुमार (शोथीम प्रोडक्शन) द्वारा किया गया