Banglore में ATLANTA KAASHHYAP को बेस्ट ड्रेस डिजाइनर CHITTARA AWARD से नवाजा ग’या
Atlanta Kaashhyap ने CLOTH CAN CHANGE YOUR LUCK लांच किया। मगर क्या एक कपड़ा एक इंसान का लक बदल सकता है ? जानिये यहां – रविवार को Banglore के होटल Lalith Asoka में आयोजित फैशन शो Awards के दौरान Dr. Atlanta Kaashhyap को बेस्ट Dress Designer के खिताब से नवाजा गया। इस फैशन शो में देशभर से मॉडल्स और डिजाइनर आये, जिसमें अटलांटा के कलेक्शन को खूब सराहा गया और उन्हें बेस्ट ड्रेस डिजाइनर का अवार्ड मिला।
दरअसल, Atlanta Kaashhyap का कलेक्शन एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से बनाये जाते हैं। उनके कपड़े दिन के शुभ मुहूर्त में तैयार होते हैं। राहू काल में कपड़े का कुछ काम नहीं किया जाता है। अगर आपको बर्थडे डिटेल्स या हॉरोस्कोप नहीं मालूम तो आप उनके कपड़े नहीं खरीद सकते, क्योंकि उनके कपड़े जन्म कुंडली के हिसाब से Lucky कलर्स के उपर बेस्ड होते हैं।
Atlanta के डिजाइन कपड़ों के साथ जब मॉडल्स ने रैंप वाक किया, तब सबों को अटलांटा के ड्रेस ने अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर RRBC INDRUSTYLIST Ramanlal Shah, Actress Harshika poonacha and Mitesh Shah भी मौजूद रहीं। Chittara Award पाकर Dr. Kaashhyap ने खुशी जाहिर की और सबों का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि Dr. Atlanta Kaashhyap एक परफैक्ट भविष्यवक्ता भी हैं, जिनकी की हुई अक्सर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। वे Astrologer तो है ही, साथ ही बहुत खूबसूरत, यंग और स्ट्रंग पर्सनालिटी वाली महिला हैं, जो बेबाक हैं। ज्योतिष विद्या में माहिर Atlanta अब तक Sanjay Dutt,Salman Khan की फिल्म रेस 3 व Salman Khan के जेल प्रकरण के अलावा Karnataka विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी भी भविष्यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्यवाणी कभी फेल नहीं हुई है। इससे लोगों का विश्वास Atlanta पर बढ़ा है। अब वे फैशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं और यहां भी वे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं।
More Stories
The Shooting Of Nitin Rocks Aka Nitin Rajput’s Web Series Bombay Ponds Has Started
मुंबई में समस्त महाजन द्वारा अब अस्वस्थ – जख्मी मूक जीवो को मिलेगी तुरंत चिकित्सा सेवा, माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ११ एम्बुलेंस को दिखाई ग्रीन झंडी
Samast Mahajan Provides Immediate Treatment To Sick Injured Animals Hon Governor Bhagat Singh Koshyari Greenlights 11 Ambulances