Now the newcomers who are stepping down in Bollywood are entering after training in acting, dance and action. Now another new actress, Aashirya Kumari, is going to start her career in Hindi films, who is taking action training for her debut film.
Yes, Aashirya Kumari, who is from Begusarai of Bihar, though had come to Mumbai to do a fashion designing course, but she is currently busy in modeling and acting. She won the tilte of Miss India Populer and Miss India Bihar.
Now Aashirya Kumari is playing lead role in next Bollywood movie of Utopia Studios of Producer Ajay Kanaujia. This movie is directed by Navneet Kaushik and Director of Action is Mahmood Bakshi. In this thriller movie, Aashirya Kumari will be appear in the Lead role.
Aashirya Kumari, who has a passion for acting since childhood, has considered Madhubala, Rekha, Divya Bharati and Katrina Kaif as her favorite actresses. Aashirya Kumari love the action films, perhaps that is why she also wants to do an action film. Although his first film, whose title has not yet been decided yet, will have some action, but she also want to do a total action movie.
Talking about her untitled movie, Aashirya Kumari says, “It is the story of some friends to an adventures trip. Navneet Kaushik, who has directed several films, is directing it, which will also have 5 lovely songs. This Thriller and Adventures Movie also has animation, visual effects and suspense. In a way, you can call this movie a science fiction. ”
She further says that Ajay Kanaujia, who distributes many films like “The Past”, is producing this film. ”I am sure that Ajay ji, who has worked as a distributor in the industry for years, will make this film very well and will release it. ”
Aashirya Kumari, who has been selected in the film through the audition, says that her parents wanted her to become a doctor. But I was interested in acting and modeling, so I had clearly told my mother that I will go to Mumbai and complete my dream. First of all, I had come to do a fashion designing course, but then I became interested in acting. ”
Referring to her biggest dream in Bollywood, she says, “I want to do a film with Amitabh Bachchan. This is my dream, sharing the screen with his will be a matter of great pride for me and will learn a lot from him. ”
Aashirya Kumari wants to do music videos too and wants to work in the web series. The only condition is that the story should be good.
Aashirya Kumari, who plays the role of an adventurous girl in the next Bollywood movie of Utopia Studios, is currently learning the action from Mahmood Bakshi’s action-academy ‘Akbar Bakshi Action School’. She says, “I am learning kick boxing in connection with the preparation of my character in the Ajay Kanojia’s film. In this film, I have to shoot some dangerous action sequences and I want to keep myself ready physically and mentally. ”
How important is luck to career success in the industry? In response to this question, Aashirya Kumari says, “Look, I believe that even in the industry, Luck also works, but luck also gives support to hard workers and talent holders. It is very important for you to have faith in you and patience for success. ”
This is the period of biopic films these days in Bollywood, who is the celebrity’s life she wants to live on the screen? “I want to do a biopic on Mother Teresa,” says Aashirya Kumari. ‘If ever I got an opportunity, I would be very happy to present her life on the screen. ”
बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं एक और नवोदित अभिनेत्री आशिरया कुमारी
बॉलीवुड में अब जो नए कलाकार भी कदम रख रहे हैं वे एक्टिंग, डांस और एक्शन की बाकायदा ट्रेनिंग लेने के बाद एंट्री कर रहे हैं. हिंदी फिल्मो में अब एक और नई अभिनेत्री आशिरया कुमारी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं जो अपनी पहली फिल्म के लिए एक्शन की ट्रेनिंग ले रही हैं.
जी हाँ, बिहार के बेगुसराय से सम्बन्ध रखने वाली आशिरया कुमारी हालाँकि मुंबई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थीं मगर फिलहाल वह मॉडलिंग और एक्टिंग करने में व्यस्त हैं.
मिस इंडिया पोपुलर और मिस इंडिया बिहार का खिताब हासिल करने वाली आशिरया कुमारी ने मिस इंडिया के कांटेस्ट में अपने घर वालों को बिना बताये पार्टिसिपेट किया था. बाद में उनके पिता ने मुंबई आने की उन्हें परमिशन दी.
अब आशिरया कुमारी प्रोड्यूसर अजय कनौजिया के यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर नवनीत कौशिक और एक्शन डायरेक्टर महमूद बख्शी हैं. इस थ्रिलर मूवी में आशिरया कुमारी लीड रोल में दिखेंगी.
बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली आशिरया कुमारी मधुबाला, रेखा, दिव्या भारती और कटरीना कैफ को अपनी फेवरिट एक्ट्रेस मानती रही हैं. आशिरया कुमारी को एक्शन फिल्मे बेहद पसंद हैं शायद इसी लिए वह कोई एक्शन फिल्म करना भी चाहती हैं. हालाँकि उनकी पहली फिल्म, जिसका नाम अब तक तय नहीं किया गया है, उसमे भी उनका एक्शन होगा, मगर वह पूरी तरह एक एक्शन मूवी भी करने की इच्छा रखती हैं.
आशिरया कुमारी अपनी इस अनटाइटल्ड मूवी के बारे में बात करते हुए कहती हैं ”यह कुछ दोस्तों के एक एडवेंचर्स ट्रिप की कहानी है. कई फिल्मे डायरेक्ट कर चुके नवनीत कौशिक इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमे 5 प्यारे से गाने भी होंगे. इस थ्रिलर और एडवेंचर्स मूवी में एनीमेशन, विजुअल इफेक्टस और सस्पेंस भी होगा. एक तरह से आप इस फिल्म को साइंस फिक्शन कह सकते हैं.”
वह आगे कहती हैं ”द पास्ट’ जैसी कई फिल्मे डिस्ट्रीब्यूट कर चुके अजय कनौजिया इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इंडस्ट्री में इतने साल बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम कर चुके अजय जी इस फिल्म को बखूबी बनायेंगे और रिलीज़ करेंगे.”
ऑडिशन के ज़रिये इस फिल्म में सेलेक्ट हुई आशिरया कुमारी कहती हैं कि घरवाले तो चाहते थे कि डॉक्टर बनूं. लेकिन मुझे एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी, इसलिए मैंने मम्मी को साफ़ कह दिया था कि मैं मुंबई जाउंगी और अपने सपने को पूरा करुँगी. सबसे पहले मुंबई मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थी, लेकिन फिर मुझे एक्टिंग ही इंटरेस्ट पैदा हो गया.”
बॉलीवुड में अपने सबसे बड़े ख्वाब का ज़िक्र करते हुए कहती हैं ”मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करना चाहती हूँ. यह एक मेरा सपना है उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात होगी और उनसे बहुत कुछ सीख भी सकूंगी.”
आशिरया कुमारी म्यूजिक विडियो भी करना चाहती हैं और वेब सिरीज़ में भी काम करने की ख्वाहिश रखती हैं शर्त यह है कि कहानी अच्छी होनी चाहिए.
यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में एक एडवेंचर्स लड़की की भूमिका निभा रही आशिरया कुमारी फिलहाल महमूद बख्शी के ही एक्शन अकेडमी ‘अकबर बख्शी एक्शन स्कुल’ से एक्शन सीख रही हैं. वह कहती हैं ”मैं अजय कनौजिया की फिल्म में अपने किरदार की तयारी के सिलसिले में किक बॉक्सिंग सीख रही हूँ. इस फिल्म में मुझे कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस भी शूट करने हैं और मैं फीजिकली और मेंटली दोनों तरह से खुद को तैयार रखना चाहती हूँ.”
क्या फिल्म इंडस्ट्री में लक चलता है? इस सवाल के जवाब में आशिरया कुमारी कहती हैं ”देखिये मेरा मानना यह है कि इंडस्ट्री में लक भी काम करता है लेकिन किस्मत भी हार्ड वर्क और टैलेंट रखने वालों का साथ देती है. कामयाबी के लिए आपको अपने आप पर विश्वास और पेशेंस होना बहुत ज़रूरी होता है.”
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मो का दौर है वह किन बड़ी हस्ती की जिंदगी को परदे पर जीना चाहती हैं? आशिरया कुमारी कहती हैं ”मैं मदर टेरेसा की बायोपिक करना चाहती हूँ. अगर कभी मुझे मौका मिला तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी उनकी जिंदगी को स्क्रीन पर पेश करने में.”
More Stories
बंगलिनिया के बाद पाखी हेगड़े का गाना ‘करेजवा में गोली लागे’ पृथ्वी तिवारी के साथ हुआ रिलीज
The Artistry and Vision of Srishti Sharma as a Model And Actress
Jaswinder Gardner: A Versatile Actress With A Passion For Powerful Roles