भोजपुरी फिल्मों में मनोज द्विवेदी का दबदबा
भोजपुरी फिल्मों के लिए मनोज द्विवेदी का नाम अब जाना पहचाना सा है। मनोज ने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। इससे पहले वे हिंदी फिल्में और सीरियलों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन भोजपुरीभाषी होने के कारण भोजपुरी फिल्मों से जुड़ गए।
बता दें कि मनोज द्विवेदी ने हिंदी फ़िल्मो मे ‘दबदबा’, ‘सितमगर’, ‘हाले- दिल’ और सीरियल्स मे ‘अंधविश्वास’, ‘गुलशानोवर’, ‘रावण’, ‘कैसी ये ज़िंदगानी’ और भोजपुरी फ़िल्मो में ‘बैरी भैले सैंया हमार’, ‘गंगा मीले सागर से’, ‘कंगना खनके पिया के अंगना, ‘कब आए डोलिया कहार’, ‘हमार मदर इंडिया’, ‘बीरजावा’,, ‘पिया तोसे नैना लगे’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘हमार ललकार’, ‘चिरकूटवा बनाल विधायक’, गजब सिटी मारे सैंया पिछवारे, बुलंदी, लहू पुकारेला, कट्टा चलल दुपट्टा पर, ठोक देब ‘, जैसे ५० से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है. मनोज द्विवेदी बहुत जल्दी ही बॉलीवुड में सिरकत करने वाले है फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो चूका है और जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। मनोज ने कहा कि पहले हिंदी फिल्मों और सीरियलों में काम करने की ललक थी, लेकिन भोजपुरी भाषा के लगाव ने मुझे इसकी ओर खींच लिया।
More Stories
फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2025 सीज़न 2 का आयोजन संजीव कुमार (शोथीम प्रोडक्शन) द्वारा किया गया
ICMEI Declared 3rd January As International Day Of Cultural Relations
“Marathi Film Vaama-Ladhai Sanmanachi Will Have Tirthanand’s Comedy Tadka…”