शबाब सबरी की आवाज़ में “बेक़रार दिल” एल्बम का सांग रिकॉर्ड आज दिलीप सेन स्टूडियो में हुआ
बतौर लेखक क़सीम हैदर क़सीम के एलबम “बेक़रार दिल” का गाना दबंग फेम सिंगर शादाब साबरी के आवाज में रेकॉर्डिंग दिलीप सेन स्टूडियो में सम्पन्न हुआ ! आपको बता दु की बी बी इंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही एलबम “बेक़रार दिल” का म्यूजिक कम्पोज़र योगेंदर वाघे है ! गौर तलब हो कि तीन महीने के अथक प्रयास से ट्यून तैयार हो पाया है !
आपको बता दु की इस वीडियो में मुख्य कलाकार राजस्थान की मशहूर मॉडल राखी शर्मा एंड पब्लिक एनफूलनसर क़सीम हैदर क़सीम नज़र आने वाले है ! इस वीडियो एलबम को राजस्थान की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जाएगा ! इस एलबम के डायरेक्टर है अली अब्बास ! और प्रोडूसर हैं एन के मूसवी एलबम को दर्शक बहुत जल्द देख पाएंगे ! साथ ही शादाब शाबरी कहते है कि ये एलबम और एलबम से बिल्कुल अलग है जो लांच होने के बाद लोगो को काफी पसंद आयेगा
More Stories
आकाश यादव और संचिता बनर्जी वीडियो सांग ‘चोरी से मिले आईल बानी घर से’ हुआ रिलीज
BHALESSA MERI JAAN: A Tribute To Ethno Linguistic Culture Of Bhalessa
आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया अनमोल तोहफा