पवन सिंह ने एक ही शेड्यूल में पूरी की फ़िल्म “मेरा भारत महान “की शूटिंग जौनपुर और लखनऊ में
भोजपुरी फिल्मों के गायकी के सिरमौर पावर स्टार पवन सिंह ने मेगाबजट की बनने वाली देशभक्ति फ़िल्म ”मेरा भारत महान” की शूटिंग विगत एक महीनों से उत्तर प्रदेश के जौनपुर और लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो कर रहे थे। पूरे एक महीने तक सफलता पूर्वक उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर लिया है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय हैं। जबकि फ़िल्म के निर्देशक और डीओपी देवन्द्र तिवारी है। इस फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोजेक्ट हेड सुरेश चन्द्र अग्रहरि, लाईन प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रहरि, ईपी मिथुन मधुकर, मनोज विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर आशीष यादव, सनी कुमार हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं। फ़िल्म कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, अवधेश उज्जैन मुखिया, अर्जुन यादव, सुधाकर मनी, बृजेश पांडेय, अभिनव, विक्की खटाना, अयान सिंह, रागिनी राय, सोना पांडेय, सृष्टि आदि हैं।
उल्लेखनीय यह है कि “मेरा भारत महान” फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट वाली फिल्म बनी है, जिसमें पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे। लंबे समय के बाद भोजपुरी दो बड़े सुपर स्टार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नजर आना और दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि भोजपुरी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का जादू इन दिनों लगातर देखने को मिल रहा है। हाल में ही उनका होली एलबम रिलीज किया था जो यूट्यूब पर रिलीज हुई सारे गाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वही इस फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते है कि मेरे लिए पवन सिंह काफी लकी हैं। उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है। पहली फ़िल्म ”मैंने उनको सजन चुन लिया” किया था, जो भोजीवुड में एक नया मिसाल कायम की थी। अब बारी इस फ़िल्म की है तो यह फ़िल्म ऑल रेडी बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे। फ़िल्म में एक के बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये हैं, जो किसी बॉलीवुड से कम नही है। देश भक्ति से ओतप्रोत वाली इस फिल्म में पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे। वहीं रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर से दर्शकों दिल जीतने वाले हैं। फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी। कुल मिलाकर फ़िल्म मेरा भारत महान पूरी तरह एंटरटेनमेंट बेस्ड फ़िल्म है।
इस फ़िल्म को लेकर पवन सिंह कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरे दिल काफी करीब क्योकि इस फ़िल्म के कंटेंट और थीम काफी अलग है।
रवि किशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी। लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है।
More Stories
Mimoh Chakraborty Will Spark Himself In Horror Comedy Film OYE BHOOTNI KE
Producer And Actor Shantanu Bhamare Awarded As Best Producer – Actor In Maharashtra Ratna Gaurav Puraskaar !
अभिनेता धनंजय सिंह अब भोजपुरी फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 3’ में यश कुमार व शुभी शर्मा के साथ दिखाई देंगे