कोरोना से हो रही मौतें देखकर दुःखी हैं गुंजन सिंह, दर्द भरे गाने से व्यक्त किया अपना शोक
पूरे देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों ने इंसानों को हिला कर रख दिया है। कई परिवार टूटकर बिखर जा रहे हैं, जिनका सब कुछ इस महामारी में छिन जाता है। इसी मार्मिक दर्द को गुंजन सिंह ने अपने वीडियो सांग ’करोनवा लेता जानवा’ के माध्यम से बयां किया है।
गुंजन का यह गाना वायरल हो गया है और इस गाने को 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जी हां यह एक करोड़ बीस लाख से अधिक बार देखा गया है।
यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में गुंजन सिंह ने कोरोना वायरस से मची बर्बादी को अपनी गायकी के द्वारा पेश किया है। गाने के बोल बेहद भावनात्मक तौर पर लिखे गए हैं। गुंजन सिंह ने इसमें अपनी आवाज़ में दर्द के साथ साथ अपनी अदायगी में भी इमोशन लाया है। यही वजह है कि यह गाना सीधे लोगों के दिलों को छू रहा है।
गुंजन सिंह इस गाने में ’कईसन समईया आइल बा ए भइया’ के जरिए एक परिवार की कहानी बताते नजर आ रहे हैं, जिसमें पूरा परिवार बिखर जाता है। गुंजन सिंह ने इस वीडियो के जरिये यह मैसेज देने की कोशिश भी की है कि आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बाहर न निकलें और एकदम जरूरी हो तो मास्क पहन कर निकलें।
इस गाने को दस मिलियन लोगों तक पहुचने पर गुंजन सिंह ने कहा, ’’आपको इस महामारी में सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि हमने भी इंडस्ट्री के कई लोगों को इस महामारी से खोया है। लॉक डाउन का ख्याल रखें और इस वायरस को अब और न फैलने दें। यह एक मैसेज देने वाला वीडियो है और मुझे लगता है कि यह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। ताकि सभी मे एक जागरूकता जागे।’’
इस गाने को अमन अलबेला ने लिखा है जबकि संगीत शिशिर पांडे का है। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है। वीडियो में गुंजन सिंह के साथ अभिनेत्री निशा सिंह ने अभिनय किया है। इसमें गुंजन सिंह डोम की भूमिका में हैं और चिता जलाते हुए बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। इस वीडियो की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।
More Stories
Yash Wadali’s Sufi Sensation Returns To India After A Sold-Out US Tour
Singer Anuja Sahai Collaborates With Saregama Music Company For Reprise Version Of Iconic Song
Composing Music Comes Naturally To Me – Singer Arpita Chakraborty On Composing Music For A Film