सुपर सिंगर जैस टाक का कॉन्सेप्ट बेस्ड म्यूज़िक वीडियो “मिनरल वाटर” हुआ 15 मिलियन व्यूज क्रॉस
बॉलीवुड में आजकल अलग अलग और फ्रेश कॉन्सेप्ट पर म्यूज़िक वीडियो बन रहे हैं जो श्रोताओं व दर्शकों को खूब भा रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि मिनरल वाटर के कॉन्सेप्ट पर कोई म्यूज़िक वीडियो बने और उसे यूटयूब पर 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल जाएं। लेकिन ऐसा कर दिखाया है लीक से हटकर गीत बनाने वाले गायक, गीतकार जैस टाक ने। वी म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस शानदार म्यूज़िक वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और पसन्द किया है।
मुम्बई में जैस टाक ने जब अपने करीबी दोस्तों और सहकर्मियों के साथ मिनरल वाटर सांग लॉन्च किया तो यहां उनकी को स्टार क्रिसन बैरेटो के साथ साथ बेनाफ्शा सूनावाला, श्रुति सिन्हा, मोहित हीरानंदानी, पीयूष रंजन सहित और कई हस्तियां मौजूद थीं।
जैस टाक का यह गाना एक पेपी नंबर है और यह इस बात पर आधारित है कि एक प्यार करने वाला लड़का अपनी मोहब्बत के बारे में क्या महसूस करता है। गीत में यह कहने की कोशिश की गई है कि लवर यह सोचता है कि उसकी प्रेमिका मिनरल वाटर जैसी है और वह बस सादा और सस्ता पानी जैसा है। जैस ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है जो यूथ को बहुत ही पसन्द आ रहा है। गाने को एक स्टोरीलाइन की तरह शूट किया गया है जिसमें डांस और कैमरे का कमाल स्पष्ट रूप से नजर आता है।
जैस ने इस गीत को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है और कुछ दिनों में यह गाना 15 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है।
जैस का अपने इस गीत के बारे में बात करते हुए कहना है कि उन्हें वह लिखना और गाना पसंद है जो एक आम आदमी महसूस करता है, कॉमन पर्सन की भावनाएँ क्या होती हैं जब वे प्यार में होते हैं, इन्हीं जज़्बात और एहसास को वो गीत में पेश कर देते हैं। मिनरल वाटर सांग उसी एहसास को दर्शा रहा है और यही वजह है कि लोग इस गाने से तुरन्त कनेक्ट कर पा रहे हैं और दर्शक इसे बेपनाह पसंद कर रहे हैं।
इस गाने के कम्पोज़र व संगीतकार पीयूष रंजन का कहना है कि यह समझना सबसे महत्वपूर्ण होता है कि युवा पीढ़ी क्या पसंद करती है, शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के इस दौर में अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना बहुत ही अहम है।
जैस टाक अपने ताजा गीत मिनरल वाटर की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गाने के म्यूज़िक से लेकर इसके लिरिक्स तक और फिर वीडियो शूट करने से लेकर इसकी प्रोमोशनल प्लानिंग तक हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। आज इसका रिज़ल्ट देखकर हम सभी एक्साईटेड हैं और अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लग गए हैं।
More Stories
Sherin Is A Multifaceted Professional Excelling As A Scientist And Lab Manager At The University Of Toronto
टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर मैं आत्महत्या कर लूंगा : लेखक अमित गुप्ता
वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स नागपुर ने प्रतिष्ठित क्यूएआई-ईआर मान्यता हासिल की