फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी निर्दल रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने पर बधाई देने वालों का लगा तांता
फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी निर्दल रेखा यादव को मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गौरतलब है कि अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी निर्दल प्रत्याशी रेखा यादव मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए वोट में प्रचंड मतों से विजय हासिल की हैं। ब्लॉक प्रमुख बनने पर रेखा यादव के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण अंचल के तमाम गणमान्य लोग जैसे ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, उनके बहुत सारे शुभचिंतक, वोटर्स, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। रेखा यादव, पप्पू यादव और प्रेम नारायण बाबा द्वार पर सभी आदर सत्कार करते हुए सभी का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव निर्दल प्रेम नारायण बाबा (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं। वहीं निर्दल रेखा यादव ने 24 वोटों से ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए हुए चुनाव में विजय हासिल की है। रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख बनने पर उन्हें हर तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं। वही भी बिना किसी पार्टी से जुड़े निर्दल होते हुए भी उनके घर में यह दोहरी जीत मिली है।
रेखा यादव ने क्षेत्र के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह मड़ियाहूं ब्लॉक के सभी क्षेत्रवासियों और वोटर्स की जीत है। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया।
रेखा यादव जैसी समाज सेविका की जीत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। खास कर महिलाएं इस बात से खुश हैं क्योंकि रेखा यादव एक महिला होने के नाते महिलाओं का दुःख दर्द समझती हैं और वह ब्लॉक प्रमुख बनकर महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
विदित हो कि अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी रेखा यादव विगत काफी समय से मड़ियाहूं ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में सबसे मिलती जुलती रही हैं और महिलाओं की परेशानियों को करीब से देखा है, उनके दुःख दर्द को समझती हैं। इसलिए उनके ब्लॉक प्रमुख बनने पर इलाके में खुशी की लहर छाई हुई है और एक उम्मीद का दिया रोशन होता हुआ नजर आ रहा है।
जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए रेखा यादव काफी प्रयासरत हैं। महिलाओं को एक प्रसन्न जीवन देने की उनकी मंशा लोगों को पसन्द आ रही है।
More Stories
Meghe Group Of Hospitals Launches Telemedicine Center In Partnership With IMAS Healthcare And The Clinic By Cleveland Clinic
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव की फिल्म ‘लॉटरी’ के ट्रेलर में दिखा माही श्रीवास्तव का सीरियल किलर लुक
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एशियन एजुकेशन ग्रुप के ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह में हुए शामिल