कवयित्री शशि – परिचय
शशि एक बहुत ही योग्य कवयित्री होने के साथ साथ गीतकार एवं कहानीकार ( लेखिका) हैं। जैसा कि हम सभी को विदित है कि हमारा भारतवर्ष गांवों का देश है। ये बड़ी मेहनत एवं लगन से एमकाे म्यूज़िक प्रा. लि. कंपनी के लिए हिन्दी फ़िल्म की कहानी ग्रामीणों के जनजीवन के विकासपूर्ण उद्देश्य से लिख रही हैं।
ग्रामीणों की तरक्की, समृद्धि एवं उज्वल भविष्य हेतु अपनी कलम से यह फिल्म की कहानी देश को समर्पित करना चाहती हैं। आशा है कि निकटतम भविष्य में एमको म्यूज़िक कंपनी इस कहानी को हिन्दी फ़िल्म के जरिए देश एवं दुनियां को समर्पित करेगी।
कवयित्री: शशि
** गणित **
यह गणित बड़ा दुखदाई है
छात्र छात्राओकी आफ़त आई है
स्कूल से जब घर जाते
दस बीस सवाल निकलते
मानो दिमाग में काई है
यह गणित बड़ा दुखदाई है
यह रखता है और भी शाखाएं
बीज गणित और रेखाएं
पर सब में है कठिनाई
यदि होता मेरा राज यहां
क्यों होता जग में गणित भला
जग कहता यह बड़ा सुखदाई
मैं कहती यह बड़ा दुखदाई
कवयित्री : शशि
** नेक सलाह **
खाना चाहते हो तो ” गम” खाओ
पीना चाहते हो तो ” क्रोध” पियो
पहनना चाहते हो तो ” नेकी” का जामा पहनो
देखना चाहते हो तो ऊंची निगाह से देखो
लेना चाहते हो तो सिर्फ़ आशीर्वाद लो
छोड़ना चाहते हो तो सिर्फ़ पाप और अत्याचार छोड़ो
रखना चाहते हो तो ” इज्ज़त” रखो
बोलना चाहो तो सदा ” सत्य” बोलो
जीतना चाहो तो ” तृष्णा” को जीतो
मारना चाहो तो बुरी इच्छा को मारो
देखना चाहो तो अपने आप को देखो
भोगना चाहो तो सन्तोष को भोगो
फेंकना चाहो तो ” ईर्ष्या” को फेंको
हारना चाहो तो ” अनीति” को हारो
दिखलाना चाहो तो दया दिखलाओ
करना चाहो तो समाजसेवा करो
सीखना चाहो तो अनुशासन सीखो
पढ़ना चाहो तो अच्छी पुस्तक पढ़ो
——सौजन्य से: अरुण शक्ति मैनेजिंग डायरेक्टर
——एमको म्यूजिक प्रा. लि. मोबाइल नम्बर: 9468467100
More Stories
House Of Surya Pioneers Innovation And Social Impact With Double-Digit Growth In Ethnic Wear Industry
Space To Meet The Greats – WORLD ART CONCLAVE ART EXPO 2024
Wee’s Women Entrepreneurship Celebrations