मुम्बई के मनीषा बंगला में प्रोड्यूसर डायरेक्टर सूरज भारती की वेब सीरीज “केस क्लोज़ड” की शूटिंग शुरू हो गई है। दिव्या फ़िल्म एंड विज़न प्रस्तुत वेब सीरीज “Case Closed” मोबिज़ ओके पर रिलीज की जाएगी, जिसके लेखक रंजू साइक्लोनी और निर्माता निर्देशक सूरज भारती हैं।
केस क्लोज़ड में मुख्य भूमिका निभा रहे आर्यन सिंह राजपूत ने कहा कि इस वेब सीरीज में मैं बतौर एंकर काम कर रहा हूँ। डायरेक्टर सूरज भारती ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मैंने स्वीकार किया क्योंकि इस वेब सीरीज में एक सन्देश भी है। इसमे यह दर्शाया जा रहा है कि किस तरह आजकल अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसमे यह मैसेज दिया गया है कि कोई क्रिमिनल किसी तरह बच नहीं सकता।
निर्माता निर्देशक सूरज भारती ने कहा कि केस क्लोज़ड का कंटेंट काफी यूनिक है। ऐसी कहानी न पहले कभी देखी सुनी गई है और न यह किसी से मिलती जुलती है। यह एक रियलिस्टिक वेब सीरीज है जो दशकों को झिंझोड़ कर रख देती है। इसमे हर एपिसोड में नई कहानी होगी। यह क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है। इसकी एंकरिंग के लिए मुझे अच्छे आर्टिस्ट की जरूरत थी और आर्यन सिंह राजपूत मुझे इस रोल के लिए बेस्ट लगे।
दिव्या फिल्म्स एंड विज़न के बैनर तले बन रही वेब सीरीज केस क्लोज़ड के निर्माता निर्देशक सूरज भारती हैं। अभी एक स्टोरी की शूटिंग पूरी हुई है। ओटीटी मोबीज़ ओके पर यह सीरीज रिलीज होगी।
कोरियोग्राफर से 2014 में उन्होंने अपना बैनर बनाया। उस बैनर तले 2017 में एक हिंदी फिल्म हॉरर नाइट रिलीज की। दूसरी फिल्म लव इन टास्क बनाई। कई म्यूज़िक वीडियो और शार्ट फिल्मे बना चुके सूरज भारती अब यह सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसमे अनिल सिंह राजपूत एंकरिंग कर रहे हैं। सूरज भारती ने बताया कि यह क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसा क्राइम शो है। इसमे कलाकारों का चयन ऑडिशन के जरिये किया गया है। कुछ आर्टिट्स मार्केट के हैं बाकी अधिकतर फ्रेशर लोग हैं।
इसके डीओपी आरिफ हैं। कलाकारों में चंचलेश, मधु सूदन, आकाश राजभर, गोवर्धन, प्रतीक्षा, श्रद्धा वाकोडे, श्रवणी, इकबाल अली, अर्चना देवी, नैना, अंकुर कुमार, अफसर, कविता कोकाटे, साजिद अंसारी, रेशमा पिंगले, महेंद्र पिल्लई, संजय पलांगे, सपना पटेल, धीरेंद्र कनौजिया का नाम उल्लेखनीय है।
Producer Director Suraj Bharati’s web series Case Closed begins shooting
More Stories
दिल्ली के रीगल सिनेमा में ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने “रब मेरा” गाने का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया
Empowering Youth Against Cyber Bullying And Harassment: A Thought-Provoking Panel Discussion At AAFT
NOVEX’s Extensive Library Featuring Renowned Music Labels Like Yash Raj Music, Zee Music, And TIPS Music Has Become A Favourite At Corporate And Social Events