भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ कई बड़े स्टार के साथ कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में आउट किया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर अदाकारा काजल यादव को नवविवाहिता युवती के गेटअप में दिखाया गया। जिनके गोद में एक अबोध बालक अपना सिर रखकर प्यारी स्माइल दे रहा है। उस बालक को ममतामयी नजरों से काजल यादव निहार रही हैं। भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के फर्स्ट लुक का पोस्टर बहुत अट्रैक्टिव बनाया गया है, जो सबकी नजर अपनी ओर खींच रहा है और यह पोस्टर हर किसी के दिल को छू रहा है। वाकई इस पोस्टर में अनोखा प्रेम देखने को मिल रहा है। यह वेब सीरीज जल्द ही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।
भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं। कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत काजल यादव की भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखा अनोखा प्रेम
More Stories
प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी स्टारर निर्माता मुकेश गिरी की भोजपुरी फ़िल्म ‘जस्ट मैरिड’ रिलीज़ के लिए तैयार
इस शुक्रवार को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले शुरू हुई भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग, देखे किसकी खुलती है किस्मत