भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल यादव की सामाजिक कुरीति व कुप्रथा पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का पहला एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इसके बाद इस वेब सीरीज का एक के बाद एक एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। केंद्रीय भूमिका में काजल यादव इस वेब सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में कई शेड्स में नजर आने वाली हैं। साथ ही निगेटिव भूमिका में विनीत विशाल काफी अलग दिखने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका पहला एपिसोड बहुत पसंद किया जा रहा है। जिसमें कुरीति व कुप्रथा का मार्मिक चित्रण किया गया है।
वेब सिरीज हमार कनिया माई के फर्स्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि अदाकारा काजल यादव की शादी एक अबोध बालक के साथ कर दी गई है, लेकिन देखने वाली बात यह है कि नन्हे बालक के साथ उनकी सुहाग रात कैसे हो पाएगी? यह एक अनोखे विषय पर बनाई गई वेब सीरीज है, जो दर्शकों को जागरूक करने व संदेश देने का कार्य करेगी।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। लाइन प्रोड्यूसर राकेश तिवारी, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं। कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। कलाकार काजल यादव, विनीत विशाल, शौर्य पाठक, करण सोलंकी, उधारी बाबू, बबिता सिंह, निशा तिवारी, राजू बाबा, अमित शर्मा, साहिल शेख, नम्रता कुमारी और अन्य हैं।
काजल यादव की भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का फर्स्ट एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज
More Stories
वेब सीरीज़ “कठपुतली” की घोषणा, निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा की सीरीज में रितिका कुमावत बनीं पुलिस अधिकारी
Jitendra Singh (Sabu) Headlines New Web Series on Neeb Karori Baba
On The Second Anniversary Of The Antilia Bomb Scare Case A Web Series Is Announced