NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है आधारित

निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का पोस्टर और ट्रेलर मुम्बई के व्यंजन हॉल में हुए एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया जहां सभी कलाकार सहित पूरी टीम उपस्थित थी। अनस्टोपेबल पिक्चर्स और बोनल मूवीज़ प्रेजेंट्स बीइंग ट्रेप्ड 22 मार्च को रिलीज होने जा रही है। विधिवत पूजा के बाद इस वेब सीरीज के पोस्टर का अनावरण हुआ उसके बाद ट्रेलर दिखाया गया जिसे सभी ने काफी पसन्द किया।

सीरीज में परमानन्द मिश्रा, नन्दिनी कश्यप और इंद्रजीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा विक्टिम की भूमिका सचिन यादव ने निभाई है।

निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” के प्रोड्यूसर दीपक कुमार मिश्रा और लक्ष्मण बोडापटल, को प्रोड्यूसर जन्नत जुबैदा हैं। सीरीज की राइटर सरिता, डीओपी आभिषेक राय, मेकअप व हेयर स्टाइलिस्ट अंजली यादव, कास्टिंग डायरेक्टर मुकीम सय्यद, रेहान, एडिटर डीके, करण हैं और प्रोडक्शन एसआरवी टीम द्वारा संभाला गया है।

निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कई शार्ट फिल्मे बनाई हैं जिनमे एक सामाजिक सन्देश भी रहा है। बीइंग ट्रेप्ड भी एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें आज के समय के बड़े मुद्दे को दिखाया गया है। सोशल मीडिया में इन दिनों किस तरह कुछ असामाजिक तत्व एक्टिव हैं और लोगों को लूट रहे हैं। यह सीरीज उसी विषय पर आधारित है।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला जालसाज गैंग पूरे देश में सक्रिय है। बहुत सारे लड़के और लड़कियां ब्लैकमेलिंग के धंधे में लगी हुई हैं। यह धोखेबाज देर रात तक ऑनलाइन रहने वाले नंबरों पर अपनी नजर रखते हैं। व्हाट्सएप या मैसेंजर पर वीडियो कॉल करके लड़की अश्लील हरकत करती है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है, फिर वे लोग लाखों रुपए मांगते हैं।

दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह मामला पर्सनल होता है तो बहुत से लोग सामने वाले को पैसे भेज देते हैं। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगर आप किसी अंजान से दोस्ती नहीं करेंगे तो साइबर अपराध के शिकार होने से आप बच सकते है।

व्हाट्सएप पर अपरिचित नंबर से आए वीडियो कॉल को उठाते ही साइबर अपराधी अपने जालम फंसाने का काम शुरू कर देते हैं। व्हाट्सएप पर सामने वाले का अश्लील वीडियो बनाकर ठग ऑनलाइन द्वारा पैसों की डिमांड करते हैं। पैसे नहीं देने पर वह उस आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हैं। कई लोग इस झांसे में फंस जाते हैं।

दीपक कुमार मिश्रा का कहना है कि ऐसे अपराध को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हमने यह वेब सीरीज बनाई है। मैं जनता से कहना चाहता हूं कि यदि कोई ऐसे जालसाजों का शिकार हुआ है तो डरे नहीं बल्कि पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराए। पुलिस उस ठग को पकड़ने का प्रयास करेगी।

निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है आधारित