भोजपुरी के स्टार सिंगर एक्टर टुनटुन यादव इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं पॉपुलर सिंगर नेहा राज भी अपनी आवाज का जादू चला रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस प्राची सिंह भी अपनी अदाकारी व खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एवरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने धमाकेदार बवाल ‘चली जब सिक्सर के गोली’ लेकर आई है। जिसे सिंगर एक्टर टुनटुन यादव और पॉपुलर सिंगर नेहा राज ने गाया है। उनकी जुगलबंदी काफी कर्णप्रिय व मधुर है। इसके वीडियो में हॉट लुक में जानलेवा डांस करके एक्ट्रेस प्राची सिंह हर किसी दिल लूट रही हैं। टुनटुन यादव का रोबीला रुआब और प्राची सिंह का हॉट डांस मोमेंट गाने को बेहतरीन बना रहा है। इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स बहुत प्यारा बनाया गया है। इस गाने का बोल आसानी से जुबान पर आने वाला है। गाने का पिक्चराइजेशन काफी खर्चीला दिख रहा है। बेहतरीन सेट बनाकर बिग लेवल पर इस गाने का फिल्मांकन किया गया है। यह गाना बार-बार देखने व सुनने लायक है। यह गाना हर डीजे बैंड में बजाने लायक गाना बनाया गया है। इस गाने का म्यूजिक जितना मधुर है, इसका वीडियो भी उतना ही प्यारा है।
इस गाने कांसेप्ट बहुत अच्छा बनाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बंगाल से खूबसूरत नर्तकी को नाच प्रोग्राम के लिए बुलाया गया है और शानदार महफ़िल सजाई गई है। उसमें हॉट लुक में नर्तकी बनी प्राची सिंह हॉट लुक डांस कर रही हैं और प्रोग्राम में टुनटुन यादव रुआबदार गेटअप में हाथ मे पिस्तौल लेकर आते हैं। डांस करते हुए प्राची सिंह कहती हैं कि ‘नाचे त आईल बानी बाबू बंगाल से, होतs मजाक हमरा देखा न गाल से, बर्दाश्त नाही होता बकलोली… तो टुनटुन यादव पिस्तौल लहराते हुए कहते हैं कि ‘ये… केहू ना एहिजा बोली, चली जब सिक्सर के गोली…. भागी सियारन के टोली, चली जब सिक्सर के गोली….
एवरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘चली जब सिक्सर के गोली’ को खास शैली में टुनटुन यादव और नेहा राज ने मधुर आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को मधुर संगीत दिया है विशाल सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं। असोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नीतीश राय, एडिटर प्रशांत सिंह हैं।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने आई एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज होने वाले हैं। साथ ही सभी स्टार सिंगर के बेस्ट से बेस्ट गाने आते रहेंगे।
टुनटुन यादव, नेहा राज प्राची सिंह का बवाल गाना ‘चली जब सिक्सर के गोली’ एवरेस्ट भोजपुरी से हुआ रिलीज
More Stories
BHALESSA MERI JAAN: A Tribute To Ethno Linguistic Culture Of Bhalessa
आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया अनमोल तोहफा
With Dolly Singh, Sandeep Singh, And Sameer Fireboy, Dolly Studios’ MAAF KIYA Becomes An Unforgettable 1-Million-View Success!