मुंबई, 14 फरवरी। श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया एंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शंस द्वारा वैलेंटाइन डे के अवसर पर भारत के युवाओं को प्रेरणा देते हुए नए म्यूजिक एल्बम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, बेआबरू , कोशिश और बातों में आदि का लॉन्च आज नोवोटल जूहू मुंबई में हुआ l
जिसमें प्रमुख रूप से श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार राय ,फिल्म अभिनेता राहुल रॉय, फिल्म अभिनेत्री अनीता राज और फिल्म अभिनेता इमरान खान उपस्थित रहे l अभिनेता राहुल रॉय ने बताया कि श्रेया इंटरटेनमेंट की तरफ से यह जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है ऐसा कार्यक्रम भारत के हर शहर में होना चाहिए जिससे कि युवा वर्ग आगे बढ़े l
जानी मानी अभिनेत्री भूमिका चावला ने बताया कि श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार राय पूरे भारत में इस तरह के कार्य कर रहे हैं जिससे कि भारत की एकता व अखंडता और युवा वर्ग को काफी प्रोत्साहन मिलेगा l
गणेश आरती के गायक शैलेंद्र भारती और संगीतकार श्री विष्णु नारायण जी हैं l
सरस्वती वंदना के गीतकार देवेंद्र राणा और संगीतकार विष्णु नारायण जी हैं तथा इसे सुरो से सजाया है , 6 साल की गायिका रीति गणेश ने l
बे आबरू एल्बम के गायक और संगीतकार विष्णु नारायण जी हैं और गीतकार ऋषि आजाद जी हैं l इस एल्बम के मुख्य कलाकार प्रीति सिंह, तेजस्विनी सिंह, विष्णु नारायण और हेमंत कुमार राय जी हैं l
कोशिश एल्बम के गीतकार एवं संगीतकार पंछी जालौनवी हैं और गायक अगम कुमार निगम जी हैं l इस एल्बम के मुख्य कलाकार रुबीना अख्तर एवं यश भाटिया हैं l
बातों में एल्बम के गीतकार पंछी जालौनवी , संगीतकार राजा अली और गायक मनीष एस शर्मा है l
इस एल्बम के मुख्य कलाकार सिमरन राणा, आमिर सलीम खान और सिद्रा शेख हैं l
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने श्रेया म्यूजिक प्लेटफार्म लॉन्च करते हुए बताया कि हमारी कंपनी निरंतर भारत के युवा वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है, नवोदित अभिनेता ,अभिनेत्री ,गायक, गायिका, गीतकार बनना चाहता है वह हमारे प्लेटफार्म पर जुड़कर के अपना नाम रोशन कर सकता है l हमारी निरंतर यह कोशिश है कि हम भारत को फिल्म निर्माण क्षेत्र में पूरी दुनिया में अग्रणी बनाएं l
एलबम की प्रोड्यूसर संगीता राय ने बताया कि हमारे म्यूजिक एल्बम में युवा वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि उन पर हमारे देश भारत का भविष्य निर्भर करता है और अगर हमारा युवा वर्ग मनोरंजन , फिल्म व मीडिया के क्षेत्र में कुछ करता है तो इससे भारत पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा l
को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा ने बताया बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है l
इस अवसर पर एल्बम की को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा जी ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी. महेश जी , डि . ततैया, अखिलेश तिवारी ,बृजेश कुमार जी, राजेश सिंह जी ,अवधेश यादव जी, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान , श्रेया एंथम ,सरस्वती वंदना, गणेश वंदना के साथ शुरुआत हुई l
वैलेंटाइन डे के अवसर पर श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस की नई पेशकश भारत के युवाओं के नाम म्यूजिक एल्बम लॉन्च
More Stories
Love Struck Set To Be This Season’s Must-Have Party Anthem!
Vidhu Ishiqa’s Khafa Hoon Bewafa Nahi Launches In A Star Studded Event
Deepp Osaan’s SHUKAR GUZAAR Sets New Milestone With 77 Lakh Views In Just 14 Days