समाजसेवक और लोकनेता हंसु कुमार पांडेय मीरा भाईंदर क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति सदैव सचेत रहते हैं और हमेशा प्रयासरत रहते हैं ताकि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस बार उन्होंने 145 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा है। एक बड़ा जनसमूह उनके इस कार्य को प्रोत्साहित करने और खुशी जाहिर करने उनके साथ गया था। समाज सेवक हंसु कुमार पांडेय तीन बार नगरसेवक के रूप में मीरा भयंदर में कार्य कर चुके हैं। उनके कार्यकुशलता को देख जनता उनका पूर्ण समर्थन कर रही हैं। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की अथाह हो गई है अब इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने कार्य की रूपरेखा बना रखी है जो समय आने पर जनता के हित के लिए क्रियान्वित किया जाएगा।
लोकनेता हंसु कुमार पांडेय का कहना है कि वह खोखले वादों पर नहीं, काम पूरा करने पर विश्वास रखते हैं, यदि उन्होंने कह दिया तो अपना वचन निभाकर ही मानेंगे। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए वे बेहद संवेदनशील है उनका मानना है कि महिलाओं के लिए अलग अस्पताल या डायग्नोस्टिक सेंटर बने। जहाँ कम कीमत पर उनकी समस्याओं का इलाज हो सके। वर्तमान समय में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पीसीओडी आदि जैसे गंभीर बीमारियों की पहचान के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर होना जरूरी है। सरकारी अस्पताल में प्रसव से जुड़ी समस्याओं या ऑपरेशन की अच्छी सुविधाओं के अभाव के कारण महिलाएं मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल जाती हैं जहाँ लाखों का खर्च वहन करना पड़ता है। ऐसी समस्याओं से महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए आवाज उठानी जरूरी है और उसे फलीभूत करने का प्रयास जरूरी है।
मीरा भाईंदर में पानी की समस्या आम है यहाँ पुरानी बिल्डिंग से पानी सप्लाई बंद कर नई बिल्डिंग में भेजा जा रहा है जिससे पुराने रहिवासियों से साथ अन्याय हो रहा है। अतः पानी की समस्या का जल्द निराकरण करने के लिए सरकार को ध्यान देने के लिए बाध्य करना जरूरी है। जिसकी शुरुआत हंसु कुमार पांडेय ने कर दी है।
समाज सेवक, नेता और व्यवसायी हंसु कुमार पांडेय ने लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी है और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि आज धन के देवता कुबेर और माँ लक्ष्मी जी के विशेष पूजन का त्योहार धनतेरस के अवसर पर सभी जनता को हार्दिक बधाई। राम जी के आगमन से जैसे पूरी अयोध्या में उजियाला फैला था वैसे ही मीरा भायंदर की जनता की हर समस्या अब दूर होगी और नई चमक फैलेगी और नवीन विकास होगा। समाजसेवक, लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने जनता से भी अपने समर्थन हेतु साथ आने को कहा है ताकि जो कहा है वो करके दिखा सके।
https://www.instagram.com/hansukumarpandeyofficial/
नगरवासियों को समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने धनतेरस की बधाई दी
More Stories
Vaishali Bhaoorjar Has Recently Received An Honor Badge From The Government Of India, She Has Also Received The Honor Badge Of Super Human Excellence Award 2024
I AM DESI Magazine Features Renowned Choreographer Sandip Soparrkar On The Cover
फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2025 सीज़न 2 का आयोजन संजीव कुमार (शोथीम प्रोडक्शन) द्वारा किया गया