बेटी घर का उजाला – से छोटे पर्दे पर दस्तक को तैयार आहिल खान
अभिनेता बनने के अलावा मैं कुछ सोच भी नहीं सकता क्योंकि अभिनय के अलावा मुझे कुछ आता ही नहीं है,यह कहना है लखनऊ रंगमंच के जाने माने अभिनेता आहिल खान का जो बहुत जल्द डीडी वन के शो “बेटी घर का उजाला” से टीवी की दुनिया में बतौर अभिनेता दस्तक को तैयार है l
इस शो की सबसे बड़ी बात यह है कि यह शो “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित हैl आहिल खान इस शो में लीड रोल “सरताज” की भूमिका में दिखेंगे जो सबों के हक के लिए लड़ता हैl आहिल इस शो में अभिनेता यशपाल शर्मा,रजा मुराद,मकरंद देशपांडे, सुनील पाल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे, आहिल की मानें तो इस सीरियल में उनका काफी सशक्त किरदार है,अभिनय पारी की शुरुआत से ही उनको ऐसे किरदार लुभाते रहे हैं वो इस शो के डायरेक्टर राजू कुमार यादव का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनपर विश्वास किया और लगभग 3,000 ऑडिशंस के बीच उन्हें इस भूमिका के लिए चुनाl
मूल रूप से लखनऊ के आलमबाग के रहने वाले आहिल घर में अकेले भाई व एक बहन है उनकी सफलता के पीछे उनके पापा नईम उल्लाह खान और मां ताहीरा खान का बहुत बड़ा सहयोग है जिनकी वजह से वह इस मंजिल तक पहुंच पाये हैं l
आहिल की पृष्ठभूमि रंगमंच से रहा है लगातार 9 साल रंगमंच से जुड़े रहे हैं और एनएसडी रेपैट्री, बीएनए रंगमंच ग्रुप और लखनऊ रंगमंच के माध्यम से उन्होंने कई नाटकों का सफल मंचन कर देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है,इसके पहले वो चंद्रशेखर आजाद टीवी शो में भी बतौर कलाकार दिख चुके हैं और बहुत जल्द बतौर अभिनेता बड़े पर्दे पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं जिसका प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है l
आहिल ने कहा कि मैंने दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है,अभिनय को मैं अपना पैशा नहीं अपना धर्म मानता हूं,मुझे आशा है 25 मार्च से सीरियल कि ऑन एयर होते ही मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगाl
More Stories
Mimoh Chakraborty Will Spark Himself In Horror Comedy Film OYE BHOOTNI KE
Producer And Actor Shantanu Bhamare Awarded As Best Producer – Actor In Maharashtra Ratna Gaurav Puraskaar !
अभिनेता धनंजय सिंह अब भोजपुरी फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 3’ में यश कुमार व शुभी शर्मा के साथ दिखाई देंगे