NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

Gudi Padwa 2019 Celebrated By Vishwa Sindhi Seva Sangam Mumbai At Lokhandwal Andheri

मुम्बई: चैत्य मास के नवरात्रि को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाते है ! गुड़ी पड़वा के दिन की शुरुआत अनुष्ठान के बाद तेल स्नान से होता है ! शास्त्रों के अनुसार इस दिन तेल स्नान को सुभ माना गया है ! किसी भी कार्य का सुभारम्भ करने से पहले तेल स्नान उत्तम माना जाता है ! ऐसा करने से आर्थिक तंगी आड़े नही आती

आपको बता दे कि आज मुम्बई अंधेरी स्थिति लोखंडवाला में गुड़ी पड़वा 2019 ! नव वर्ष के पावन पर्व पर रथ यात्रा निकाली गई ! इस रथ यात्रा में लगभग 5 हज़ार लोग और 25 से ज्यादा अलग अलग कल्चर और अलग अलग धर्म सम्प्रदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर झांकी में हिस्सा लिया ! अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम मुम्बई द्वारा झूले लाल की रथ यात्रा निकाल कर समाज को संदेश देने का काम किया गया ! इस अवसर पर फाउंडर मेम्बर गोपाल जी ! मुम्बई अध्यक्ष मनोज बदलानी ! और महिला विंग की नेशनल प्रेसिडेंट भारती छाबरिया मैजूद रही ! वही भारती छाबरिया का क्या कुछ कहना था आप खुद सुन लीजिये