डॉ शोभा कोसर के 75 वे जन्मदिन पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन
गुरु जीवन को नई राह दिखाता है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है। वहीं शिष्य की बात की जाए तो वह अपने गुरु का हमेशा आभार प्रकट करते हुएनजर आते हैं। जरिया चाहे कोई भी होगा। आज यानी 23 अगस्त को राजधानी दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में ऐसा ही देखने को मिला । यहां पर“आभार” नाम से कार्यक्रम हुवा , जिसे कथक डांसर और रजिस्ट्रार प्राचीन कला केंद्र डॉ. शोभा कौसर के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजितकरवाया गया था । इस मौके पर उनके शिष्यों ने परफॉर्मेंस के जरिए अपनी गुरु मां का आभार व्यक्त किया । इसमें कुछ सोलो परफॉर्मेंस हुयी तोकुछ ग्रुप में। इन शिष्याओं में शुभ्रा, पूर्वा,और समीरा कोसर , आदि शामिल हुयी । सभी ने डॉ शोभा कोसर को उनके जीवन के 75 गौरवशाली वर्ष पूरेहोने पर बधाई दी, जो उन्होंने कथक नृत्य को समर्पित की थीं इसके अलावा संगीत नाटक अवार्डी डॉ.शोभा कोसर ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे करउम्र को छोटा साबित कर दिया ।
इस समारोह में अनगिनत गणमान्य व्यक्तियों और विश्व प्रसिद्ध कलाकारों जैसे कि पं. विश्व मोहन भट्ट, पं देबू चौधुरी, पं भजन सोपोरी, उस्तादअकरम खान और जाने माने संगीत समीक्षकों डॉ मंजरी सिन्हा, डॉ अश्विनी शर्मा जी और सीसीआरटी के अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन सहित कईअन्य गणमान्य व्यक्तियों, जो शाम के मुख्य अतिथि भी थे डीपीएस सोसाइटी की निदेशक डॉ संध्या अवस्थी, डीडी किसान चैनल के निदेशक डॉनरेश सिरोही, आदि ने सिरकत की ।
समारोह के अंत में प्राचीन कला केंद्र के सचिव व डॉ.शोभा कोसर के पुत्र श्री सजल कोसर ने सभी विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों और कलाकारोंको सम्मानित किया ।
More Stories
Meghe Group Of Hospitals Launches Telemedicine Center In Partnership With IMAS Healthcare And The Clinic By Cleveland Clinic
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव की फिल्म ‘लॉटरी’ के ट्रेलर में दिखा माही श्रीवास्तव का सीरियल किलर लुक
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एशियन एजुकेशन ग्रुप के ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह में हुए शामिल