NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

Ashok Singh Attends Teachers Day Celebration 2019 Of Mary Ann English School At Bhandup West

मुम्बई: भांडुप पछिम स्थित मेरी आंनि स्कूल में,बुधवार को शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर श्री अशोक सिंह वरिस्ठ समाज सेवक व उद्दोगपति,चंदन सिंह,मोनिका यादव प्रिंसिपल सेकेंडरी स्कूल,इशरा सिद्दीक़ी प्रिंसिपल प्राइमरी स्कूल, व तमाम शिक्षक मौजूद रहे,आपको बतादे की भारत में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन होता है। इसलिए पूरे देश मे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।अशोक सिंह बताते है कि  गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है, इसे भगवान से भी ऊपर बताया गया है। कहा जाता है गुरु के बिना जीवन में अंधकार होता है।

वहीं हमें ज्ञान रुपी उजाले से रुबरु कराता है। गुरू से हम ईश्वर तक का साक्षात्कार कर सकते हैं। साथ ही अशोक सिंह ने कहा कि हम उन बच्चों को शिक्षा देना चाहते है जो शिक्षा तो लेना चाहते है,पर अर्थ की कमी के कारण वो शिक्षा से वंचित रह जाते है,लेकिन अब ऐसा नही हो सबको बराराबर का शिक्षा मिलेगा। और क्या कहा आइये सुनवाते है आपको।