कोरोना के खिलाफ जंग लड़ता योद्धा संदीप यादव एव साथी।
जिस वक्त से पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी का शिकार हुए है, भारत देश भी इससे अछूता नहीं रह, परंतु इस विषम परिस्थितियों में कोरोना से जंग लड़ने के लिए कई वीर योद्धा मैदान में कूद पड़े।
संदीप यादव (भा ज यू मो, BJYM मुम्बई नार्थ वेस्ट के वाईस प्रेसिडेंट) ऐसे ही एक जबरदस्त योद्धा है, वे शान्तनु अगस्ति (भा ज यू मो BJYM नार्थ वेस्ट मुम्बई के प्रेसिडेंट), के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं।
स्वयम संदीप यादव ने लोखंडवाला, वर्सोवा के शास्त्री नगर के कई बिल्डिंगों में एवं सात बंगला म्हाडा के कई सोसाइटी और स्कूलों में अपने सहायको के साथ सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं।
संदीप यादव का कहना है ” हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस जी, भा ज यू मो (BJYM) प्रेजिडेंट पूनम महाजन जी, भा ज यू मो मुम्बई अध्यक्ष श्री तेजिंदर तिवाना जी, श्री मोहित भारतीय जी, विधायक एव मुम्बई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा जी, विधायक अमित साटम जी, विधायक भारती लावेकार जी, विधायक विद्या ठाकुर जी, रघुनाथ कुलकर्णी जी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री शान्तनु अगस्ति जी, भाजपा जिला अध्यक्ष, संतोष मेढेकर जी, महाराष्ट्र सचिव संजय पांडे जी, के मार्गदर्शन में हम और हमारे साथी पुरजोर तरीक़े से इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ रहे हैं।
मैं, शान्तनु जी और अपने भा ज यू मो की पूरी टीम के संग, ज़रूरतमंदों, वरिष्ठ नागरिकों और बाहर से आये हुए मज़दूरों की हर तरह से चाहे राशन हो, दवा हो, सेनिटाइजर हो, मास्क हो हर चीज का वितरण कर रहे हैं। जो भी रिक्वेस्ट किसी भी ज़रिये खास कर ट्विटर से मिलता है, उसे हर संभव तरीके से पूरी करते हैं। अभी तक तकरीबन १० हज़ार किलो से अधिक खाद्य सामग्री, सीधे ज़रूरतमंद लोगो तक पहुंचाई गई है, कई इमारतों का सेनिटीजेशन रहिवासियो के प्रार्थना पर किया गया है, ये सारे काम अभी भी शिफ्टों में हमारे साथी कर रहे हैं।
इस आपदा की घड़ी में, मैं हर हिंदुस्तानी का आवाहन करता हूँ, की वह किसी भी पार्टी का हो, किसी भी धर्म का हो, किसी भी नस्ल का हो, सब भूल कर सिर्फ इंसानियत को ध्यान रखे, विश्वास रखे हम कोरोना से जंग अवश्य जीतेंगे और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस देश को पुनः सफलता की ऊँचाई पर ले जाएंगे।
More Stories
Meghe Group Of Hospitals Launches Telemedicine Center In Partnership With IMAS Healthcare And The Clinic By Cleveland Clinic
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव की फिल्म ‘लॉटरी’ के ट्रेलर में दिखा माही श्रीवास्तव का सीरियल किलर लुक
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एशियन एजुकेशन ग्रुप के ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह में हुए शामिल