विकास के नाम पर शहर में केवल ऊंची इमारतों को बनाना, विकास नहीं होता अपितु विकास तब होता है जब आम जनता की आवश्यकताओं को पूरा किया जाये और उन्हें सही महौल दिया जाए। यह कहना है लोकनेता हंसु कुमार पांडेय का।
मीरा भायंदर की जनता अच्छी सड़कों, पानी की सही व्यवस्था, गटरों की सफाई आदि समस्याओं से कई वर्षों से जूझ रही है। विकास के नाम पर शहर में करोड़ों निवेश किया गया मगर आज भी जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नेता केवल वादे कर अपनी झोली भर कर चले जाते हैं और जनता बेबस रह जाती है। आखिर वह भी किनका यकीन करें। इस बार मीरा भायंदर की जनता को ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं सभी नेताओं में जिस नेता की सामाजिक छवि स्वच्छ हो ऐसे नेता का ही चुनाव करें। किसी भी नेता को वोट देने से पहले उसका इतिहास जरूर जाने तभी उनका चयन सार्थक होगा।
वैसे आपको बता दें कि लोकनेता, व्यवसायी और समाजसेवक हंसु कुमार की छवि बेहद साफ है। 15 वर्षों तक वे नगरसेवक के पद पर रहे और अपने क्षेत्र का पूरा विकास किया। उनके इस कार्य से प्रसन्न होकर जनता और व्यापारी संघ उनको समर्थन दे रहे हैं। लोकनेता हंसु कुमार पांडेय के बेहतरीन कार्य प्रणाली को देखते हुए, इस बार हो रहे 145 विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ने का सभी ने सुझाव दिया। लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने लोगों के अपार स्नेह को देख, 24 अक्टूबर को नामांकन भरा। इस बार वह स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनका चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च है। लोकनेता हंसु कुमार पांडेय के कार्यों और उनकी स्वच्छ छवि को देखकर मीरा भयंदर की जनता, समाज के लोग और व्यापारी समूह उनका पूर्ण समर्थन कर रहे हैं।
हंसु कुमार पांडेय ने कहा है कि वह मीरा भायंदर की जनता की उम्मीदों पर सफल उतरेंगे। उनका कहना है कि हम वादे नहीं इरादे लेकर आएंगे। मिलेगा आपका साथ तभी होगा मीरा भायंदर की जनता का विकास। लोकनेता हंसु कुमार ने मीरा भायंदर की जनता से अपील की है कि भारी बहुमत 20 नवंबर को होने वाले 145 विधानसभा चुनाव में बैटरी टॉर्च को वोट दें। क्योंकि इस बार होगा भ्रष्टाचार पर वार।
नेता ऐसा चुनें जिसकी बातों में हो दम – समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय
More Stories
“Indian Stories Told Well Can Move the World”: Oscar Winner SS Rajamouli Champions Cultural Authenticity at Lumikai Insignia
लोकनेता हंसु कुमार पांडेय को मिल रहा है जनता का जबरदस्त समर्थन
Hon. Minister Jayant Chaudhary Emphasizes MESC Governing Council’s Role In “Skill India To Build India”