वायरल हुआ सीमा सिंह का आधे माँ का लुक
भोजपुरी सिनेमा की चंचल चुलबुली अदाकारा व डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का एक लुक इन दिनों वायरल हो गया है। जी हां, ईद पर रिलीज हुई जुबलीस्टार निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म बॉर्डर को दर्शकों का भरपूर प्रेम मिल रहा है, वहीं सीमा सिंह का आधे माँ का किरदार दर्शकों खूब भा रहा है। इतना ही नहीं उनका यह लुक भी काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में भी उनका आधे माँ लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों निरहुआ एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ को सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता व अभिनेता प्रवेशलाल यादव हैं। निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
More Stories
Actress Khushi Pal New Star To Make Her Debut In Bollywood
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव के 14 गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में