शानदार ओपेनिंग के साथ मुम्बई और गुजरात में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘आवारा बलम’।
बिहार झारखंड में बेहतर रेस्पॉन्स के बाद कल्लू की फ़िल्म को दूसरे राज्यों में भी पसन्द किया जा रहा है,अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री और प्रियंका पंडित की मुख्य भूमिका से सजी निर्माता निशिकांत झा की फ़िल्म आवारा बलम बिहार और झारखण्ड मे 25 मई को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पे कई रिकॉर्ड तोड़े है। यह फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मो में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। और अब एक शानदार ओपनिंग के साथ यह फ़िल्म 29 जून से मुम्बई, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में दिखाई जा रही है। मुम्बई के नवरंग थेटर में जब शुक्रवार को पहला शो चला तो यह सिनेमाघर दर्शको से भरा पड़ा था। हालांकि मौसम बारिश का था लेकिन ‘फ़िल्टर के पानी’ की बहुत चर्चा है। दरअसल हम बात कर रहे है, फिल्म अवारा बलम के सुपरहिट गीत फ़िल्टर के पानी’ की, जिस की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । निशिकांत झा एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जो विभिन्न प्रकार के एक्सपीरिमेंट करते हुए फिल्म मेकिंग कर रहे हैं।फिल्म मेकर निशिकांत झा ने निर्देशक चन्दन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ बनाई है। इसमें अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री, प्रियंका पंडित,शकीला मज़ीद,अवधेश मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव,हीरा यादव,धामा वर्मा इत्यादि हैं।
मुम्बई में हुए पहले शो के अवसर पर नवरंग सिनेमाघर में प्रोड्यूसर निशिकांत झा, निर्देशक चंदन उपाध्याय, अवधेश मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।
निर्माता निशिकांत झा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार और झारखंड में आवारा बलम फ़िल्म ने बेहद अच्छा कारोबार किया है और अब इस हफ्ते से हमारी यह फ़िल्म मुम्बई, गुजरात और यूपी में भी लग गई है। यहां भी इसे शानदार ओपेनिंग मिली है। यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए एक अनमोल तोहफा है जिसमे एक्शन भी है, रोमांस भी, नाच गाने भी, जिसकी वजह से पब्लिक हॉल में सीटी बजाते हुए नज़र आई। “आख़िर कब तक” मेरी पहली हिंदी फ़िल्म थी, जो दहेज प्रथा के विरुद्ध एक आवाज़ थी। आवारा बलम मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म है, जिसका अनुभव और रेस्पॉन्स कमाल का रहा है। इसके बाद मैं कल्लू जी के साथ ही एक फ़िल्म ‘कलुआ करोड़पति’ शुरू करने जा रहा हूँ। दिनेश जी के साथ भी एक फ़िल्म करनी है।”
निर्देशक चंदन उपाध्याय ने आवारा बलम की सफलता के लिए मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया कि मीडिया ने इस फ़िल्म को काफी हाइप किया। उन्होंने दर्शको का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस फ़िल्म को खूब सराहा। उन्होंने अपनी नेक्स्ट फ़िल्म बब्बर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा “मेरी फिल्म बब्बर अक्षय कुमार की गब्बर से अलग है। बब्बर करप्शन के विरुद्ध एक फ़िल्म है।”
—-Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
DPIAF -Minister MP & MLA Gold Award 2025, New Delhi Organiser By Kalyanji Jana
Ajat Talwar Fitness Model & Business Entrepreneur
DPIAF – Bharat Gaurav Iconic Award 2025 Organiser By Kalyanji Jana