भोजपुरी फ़िल्म ‘नादान इश्क’ की शूटिंग में हॉटकेक अंजना सिंह।
एक टीनएज लव स्टोरी वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘नादान इश्क’ की शूटिंग उत्तरप्रदेश के होटलआशा कानपुर कन्नौज इतर की नगरी में एक स्पेसल सॉन्ग भोजपुरी के हॉटकेक अभिनेत्री अंजना सिंह के ऊपर फिल्माई जा रही है। नेहा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शुरुआत मोहन राठौड़ और इन्दु सोनाली की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ हुई थी। फ़िल्म के डायरेक्टर संतराम हैं। फ़िल्म में आशीष कुमार और प्रीति कुमारी की फ्रेश जोड़ी दिखेगी जबकि अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, जय प्रकाश सिंह दीप्ति तिवारी और अन्नू ओझा भी अहम किरदार में होंगे। फ़िल्म के लेखक अभय यादव, डीओपी डीके शर्मा, आर्ट डायरेक्टर पप्पू राज,कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी और इपी अरबिंद सिंह हैं।
भोजपुरी के मशहूर खलनायक संजय पाण्डेय के बड़े भाई का रोल अवधेश मिश्रा इस फ़िल्म में कर रहे है। वे फ़िल्म में विलेन हैं। हीरो हीरोइन नए हैं। संतराम अच्छे लेखक डायरेक्टर है।
इस फ़िल्म के टाइटल और इसकी कहानी के बारे मे डायरेक्टर संतराम का कहना है “इश्क तो नादान होता है समझदारी से तो व्यापार होता है। इसलिए इसका नाम नादान इश्क रखा है। मुझे इस टिन एज स्टोरी के लिए 18-19 साल के लड़के लड़की चाहिए थी। मैंने इन दोनों लड़के लड़की का ओडिशन लिया. अब देखिए फ़िल्म का शूट शुरू हुआ है।”
यह एक साफ सुथरी कहानी है, कोई वल्गैरिटी नही है। टीनएजर लव स्टोरी है। फ़िल्म में छोटे बाबा का संगीत है। नवम्बर तक इसको रिलीज़ का प्लान है।
लेखक अभय यादव का कहना है कि निर्देशक संतराम को यह सब्जेक्ट पसन्द आया। नया कंटेंट है भोजपुरी सिनेमा के लिए। उम्मीद है कि दर्शको को भी पसन्द आएगा।”
आशीष कुमार और प्रीति कुमारी इस क्यूट सी लव स्टोरी और इसकी शूटिंग को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसमें दलित फैमिली से लड़का बिलोंग करता है। कहानी जातपात के उपर है। लोगों को इसमें कानपुर की लोकेशन देखने को मिलेगी।
Akhlesh Singh(PRO)
More Stories
अभिनेत्री अनाया त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है हिंदी फिल्म “शेल्टर होम द डार्क वाइब्स” में , निर्देशक कुमार नीरज की बेस्ट फिल्म है “शेल्टर होम द डार्क वाइब्स”
Kavya Keeran A Diamond Craft Of Odisha In Bollywood Decorated With Best Actress “State Award”
Actress Ruchi Gujjar Celebrates Diwali In Style