इलाका किशोर का ट्रेलर संगीत लांच
झारखंड में झारखंड के कलाकारों से बनी है इलाका किशोरगंज
झारखंड के प्रतिभाशाली कलाकारों को लेकर बनी फिल्म इलाका किशोरगंज का ट्रेलर और संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । संगीतकार व निर्देशक नूतन पंकज की इस फ़िल्म का निर्माण माँ देवरी मोशन पिक्चर्स द्वारा अनुकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। फ़िल्म के निर्माता हैं रूपेश कुमार अग्रवाल , लीलावती , नूतन शंकर , अजय कुमार सिंह और आर के दास जबकि मुख्य भूमिका में हैं रोहित आर के , शिखा स्वरूप , दीपक लोहार , रूपेश चरण पहाड़ी , आनंद कुमार , विक्रम नांगिया , मोनिका मुंडा , इग्नेश सोनकर , लीलावती व बेबी कृति ।
ट्रेलर व संगीत रेड रिबन म्यूजिक द्वारा लांच किया गया है जबकि फ़िल्म को बॉक्स 9 द्वारा सम्पूर्ण भारत मे रिलीज किया जा रहा है । तीन मिनट के इस ट्रैलर में जहां एक्शन के साथ रोमांच भी दिख रहा है वही रोहित आर के और शिखा स्वरूप के रोमांस को भी कर्णप्रिय संगीत के माध्यम से चित्रित किया गया है। खूबसूरत लोकेशन इलाका किशोरगंज की खास विशेषता है। निर्देशक नूतन पंकज ने बताया कि फ़िल्म के कलाकार भले नए हों लेकिन सभी मंझे हुए कलाकार हैं जिनके अभिनय के दर्शक अवश्य कायल होंगे।
—-Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
Amitabh Ranjan’s Melody Box: A Studio Where Work Ranging From Music Production To Celebrity Management Is Done
AAFT Hosts 33rd Grand Alumni Meet In Delhi, Celebrating Decades Of Creative Excellence
Rashi Mehta Best Soul Alchemist- Manifestation And Life Coach