24 अगस्त को भोजपुरी सिनेमा चैनल पर गूजेंगा ’बम बम भोले’ , घर घर के ड्राइंग रूम में होंगे मनपसंद भोजपुरी सितारे
सावन के पावन मन भावन महीने में शिव भक्तों के लिए भोजपुरी भाषियों का नंबर वन टीवी चैनल ’भोजपुरी सिनेमा’ लेकर आया है भोजपुरी सिनेजगत के मशहूर फिल्मी सितारों के संग भोलेबाबा के गीतों से सराबोर कार्यक्रम ’बम बम भोले’ पावर्ड बाय श्याम स्टील फ्लेक्सीस्ट्रांग टीएमटी रीबार्स का प्रसारण 24 अगस्त, शुक्रवार को शाम 7 बजे से किया जा रहा है। पुनः प्रसारण 25 अगस्त, शनिवार को भोरे यानि सुबह 7 बजे किया जायेगा। इस भक्तिमय भजन गीत में टॉप के भोजपुरी फिल्मी सितारे नाचते, झूमते, बाबा के रंग में रंगे हुए दिखेंगे। भक्ति का सबसे बड़ा कार्यक्रम ’बम बम भोले’ में गूँजेगा पटना से बाबा बैद्यनाथ के भक्ति के स्वर में शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह शिवभक्तों और सिनेप्रेमियों को यह कार्यक्रम आनंदित तो करेगा ही साथ ही बाबा धाम का साक्षात् दर्शन भी करायेगा। ’बम बम भोले’ में अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, यश कुमार, गोलू राजा, मोहन राठौर का परफॉर्म के साथ उनकी सुरीली आवाज में लाइव सिंगिंग भी सुनने और देखने को मिलेगी। अभिनेत्री मधु शर्मा, अंजना सिंह, नितिका, अंजली, नीलम, साक्षी आदि सिनेतारिकाओं का लाजवाब परफॉर्मेंस गीत-संगीत के रंग में हर किसी को रंग देगा।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी का नंबर वन टीवी चैनल ’भोजपुरी सिनेमा’ ने भोजपुरी माटी की महक देश विदेश में बिखरने एवं भोजपुरी विरासत से युवा पीढ़ी को भी अवगत कराने का सराहनीय कदम उठाया है। उत्तर भारत या यूँ कहें कि पूर्वांचल में खांटी भोजपुरी की बयार को गाँव से लेकर शहर तक जन जन में पहुँचाने में भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल अग्रणी भूमिका निभा रहा है। देवों के देव महादेव शंकर का पावन महीना में भोलेबाबा के भक्त पूर्णरूप से भक्ति भाव में रत घर – घर, गांव – नगर, चहुंदिशा में बोल बम, हर हर महादेव का गुंजायमान होने के साथ – साथ भोलेबाबा के शिवलिंग पर काँवरिया गण गंगा जल चढ़ाने जाते हैं। इस माह में कांवर भजन एवं गीतों का भी विशेष स्थान है। बाबा के भक्तों एवं समस्त भोजपुरी दर्शकों को यह कार्यक्रम भक्ति से ओतप्रोत करते हुए भरपूर मनोरंजन करेगा।
Ramchandra Yadav (PRO)
More Stories
Sandeep Marwah Honored As Global Ambassador Of Maxable Social Organization In A Prestigious Event In London
13th Global Festival Of Journalism Opens At Marwah Studios: A Celebration Of Media Excellence
Sandip Soparrkar Appointed As Brand Ambassador Of Big Business Council (BBC)