जीत में दिखेगा रितेश पांडे का पुलिसिया अंदाज
भोजपुरी गायकी में अपनी आवाज के जादू से लाखों करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना चुके रितेश पांडे का सिक्का इन दिनों फ़िल्म जगत में भी तेजी से चल रहा है । हाल ही में रितेश पांडे का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ है जिसमे वे मोटरसायकल पर पुलिस की वर्दी में बैठे नजर आ रहे हैं । इस फोटो को काफी शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस उनपर अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं । दरअसल वह फ़ोटो है उनकी आगामी फिल्म जीत की जिनकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चल रही है। फ़िल्म में रितेश पांडे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है । पवन सिंह के साथ कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके जाने माने निर्देशक सुजीत सिंह इस फ़िल्म के निर्देशक हैं । पी एंड एस प्रोडक्शन प्रजेंट्स जीत में रितेश पांडे के साथ तनुश्री , साकेत गिरी , आकांक्षा दुबे , नैंसी पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के निर्माता हैं मनोज सिंह व सुनील गिरी जबकि इसे लिखा है वीरू ठाकुर ने । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा , सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं महेश वेंकट और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है अरशद शेख पप्पू के पास ।
रितेश पांडे ने जीत में अपनी भूमिका का खुलासा तो नही किया लेकिन उन्होंने बताया कि एक अच्छी कहानी पर बन रही एक संगीतमय फ़िल्म होगी जीत जिसमे दर्शको को भरपुर मनोरंजन होगा । आपको बता दें कि रितेश पांडे के कई गीत इन दिनों धूम मचा रहे हैं । दो दिन पहले ही रिलीज उनका सेड सांग दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है।
———–Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
AAFT Hosts 33rd Grand Alumni Meet In Delhi, Celebrating Decades Of Creative Excellence
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’
Exclusive Interview With Ramira Taneja – The Director Of WILD FLOWERS