भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आज पटना में
पटना। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन रविवार को पटना में बिहार महिला विकास मंच द्वारा आयोजित महिला उत्पीड़न पर आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे अपनी फिल्म ‘सनकी दारोगा’ के बारे में भी चर्चा करेंगे। यह फिल्म समाज में बढ़ते बलात्कार के खिलाफ एक सनकी दारोगा की कहानी है, जो ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाता है। और इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के लिए यमराज बन जाता है। यह फिल्म रवि किशन की होम प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म है। फिल्म की कहानी खुद रवि किशन ने लिखी है। ये जानकारी रवि किशन के पीआरओ रंजन सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर अभिव्यक्ति है, जिसको लेकर वे इस संवाद में महिलाओं से चर्चा करेंगे। फिल्म 7 सिंतबर से बिहार में रिलीज हो रही है। इसको लेकर वे फिल्म रिलीज होने तक बिहार में रहेंगे और विभिन्न इवेंट में शामिल होकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री अंजना सिंह, कॉमेडियन मनोज टाइगर भी शामिल होंगे।
More Stories
ऋषभ कश्यप गोलू और संजय पांडेय की तुरहा फिल्म्स प्रस्तुत ‘प्रोडक्शन नं०1’ का भव्य मुहूर्त शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में संपन्न
पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज
टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुआ पवन सिंह और आस्था सिंह का धमाकेदार सांग ‘दिल लेके भाग जइबे’