वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच खेसारीलाल यादव की ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर हुआ वायरल , पहली बार भोजपुरी में एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कपंनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया फिल्म का ट्रेलर को मात्र एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। किसी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन में इतना बड़ा हिट मिलना वाकई नया रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी के रुपहले परदे पर बहुत समय के बाद दंगल देखने को मिलेगा। खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड खलअभिनेता अशोक समर्थ अखाड़े में धोबिया पछाड़ कुश्ती लड़ते हुए नजर आयेंगे, जो फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है। नायिका काजल राघवानी भी आकर्षण लुक में नज़र आ रही हैं। फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर रज्जू अंसारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहाती व आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीतकार ओम ओझा ने मधुर संगीत से सजाया है। नृत्य कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता, मारधाड़ अंदलीब पठान है। कार्यकारी निर्माता आरपी बल हैं। छायांकन सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, संकलन जितेन्द्र सिंह जीतू का है। फिल्म के मुख्य खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव भी नजर आने वाली हैं।
विदित हो कि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि ‘बलम जी लव यू’ पूरी तरह अलग है। इसमें भोजपुरी का दंगल दिखेगा, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म को पूरी तरह से बॉलीवुड के स्तर पर बनाया गया है, जिसके गाने और संवाद लोगों को सिनेमाघरों में खींच लायेंगे। हमने फिल्म में कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्म के सिक्वेंस को और पुख्ता करते हैं।
ट्रेलर लांच के बाद फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा ने बताया कि फिल्म ‘बलम जी लव यू’ इस दशहरा रिलीज होगी। फिल्म से हमें काफी उम्मीदें है, जिसको तरह मूविंग टीजर के बाद अब ट्रेलर को लोगों का रिस्पांस मिल रहा है। वह फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
——Ramchandra Yadav(PRO)
More Stories
Congratulations To The President Trump Victory In USA-Angel Tetarbe International Peace Ambassador
दिल्ली के रीगल सिनेमा में ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने “रब मेरा” गाने का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया
Empowering Youth Against Cyber Bullying And Harassment: A Thought-Provoking Panel Discussion At AAFT