हर साल की तरह इस साल भी इश्मीत सिंह ने अपना जन्मदिन यादगार बनाया, और यादगार हो भी क्यों ना जन्मदिन का मतलब केक काटकर पार्टी देकर नहीं, बल्कि इश्मीत जी की तरह उन गरीबों के साथ जन्मदिन मनाना और उन्हें अन्न दान करके उन लोगों के जिंदगी में भी खुशियां बांटना…
अपने इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने अपने माता जी के आशीर्वाद से की और उनके इस खास दिन में शरीक होने उनके रिलेटिव्स भी आए…अपने व्यस्त जीवन को भूल कर इस खास दिन का उन्होंने भरपूर आनंद उठाया.
अपने प्रशंसकों और अपने चाहने वालों को उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया कहा जिन्होंने खास दिन को और भी खास बनाया… इसके साथ ही इश्मीत जी जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स और बिग बजट मूवी में अभिनय करने की तैयारी में है,अपने चाहने वालों को तो आनंदित किया ही और उन्होंने अपने बड़प्पन होने का सबूत भी दिया…
More Stories
Amitabh Ranjan’s Melody Box: A Studio Where Work Ranging From Music Production To Celebrity Management Is Done
शानदार ऎक्टर एस के सिंह राजपूत की टीवी से लेकर साउथ सिनेमा तक की अद्भुत यात्रा
निर्माता हरिओम शर्मा के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग “एक हसीना थी” जल्द ही सारेगामा में रिलीज होने वाली है।