नवी मुंबई में पी .एफ.आई द्वारा श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ।
भंडारे में दस हजार से अधिक पब्लिक की उपस्थिति।
फ़िल्म निर्माता हरविन्द सिंह चौहान के स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मी देवी जी की आत्मा की शांति के लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नवी मुंबई के घंसोली पामबीच रोड के सेक्टर १२ में साईराज सर्कल पर मौजूद साईबाबा मन्दिर में श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ हुआ. १४ जनवरी को सुबह दस बजे गणेश पूजन एवं श्रीराम चरित मानस का पाठ शुरू हुआ. जबकि १५ जनवरी को सुबह की पूजा के बाद होम हवन और फिर भंडारा शुरू हुआ.
इस भंडारे में दस हजार से अधिक पब्लिक थी. शाम ४ बजे से रात के २ बजे तक यह भंडारा चला है. यह हर साल इस तरह के भंडारे का आयोजन करते रहते हैं. यहाँ अभिनेता पार्थ भी मौजूद थे जो फिल्म ‘क्रिना’ के हीरो रह चुके हैं. पार्थ अब अपनी दूसरी फिल्म की तयारी कर रहे है. इस भंडारे का आयोजन पी.एफ.आई म्यूजिक की तरफ से किया गया था. यहाँ भक्ति भाव में लोगों को डुबाने के लिए भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था. यहाँ काफी माननीय लोग चीफ गेस्ट के रूप में भी मौजूद थे जबकि यहाँ कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया था. यहाँ कुछ ऐसे सिंगर्स भी उपस्थित थे जिन्हें सम्मानित भी किया गया था. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का कामयाब आयोजन पी.एफ.आई (पार्थ फिल्म्स इंटरनॅशनल) ने किया था।
———-Akhlesh Singh(PRO)
More Stories
DPIAF -Minister MP & MLA Gold Award 2025, New Delhi Organiser By Kalyanji Jana
Ajat Talwar Fitness Model & Business Entrepreneur
DPIAF – Bharat Gaurav Iconic Award 2025 Organiser By Kalyanji Jana