रितिका पॉनिकार की भोजपुरी फिल्म ‘देसी हीरा’ का भव्य मुहूर्त
मां उषा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘देसी हीरा’ का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया । इसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानीमानी हस्तियां शामिल थी जैसे शुभी शर्मा ,निशा दुबे ,के. के. गोस्वामी ,रत्नेश वर्णवाल,। इस फिल्म के निर्माता विवेक कुमार और निर्देशक विवेक कुमार पटेल हैं। फिल्म ‘देसी हीरा’ के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद इंटरटेनिंग होने वाली है। इसमें कहानी के साथ – साथ एक्शन, स्क्रीनप्ले, गाने और संवाद भी बेहतरीन होने वाले हैं। फिल्म से विवेक कुमार पटेल को काफी उम्मीदें है। ‘देसी हीरा’ इसी साल रिलीज भी हो सकता है। इस फिल्म से नागपुर निवासी मराठी एक्ट्रेस रितिका पॉनिकार पहलीबार भोजपुरी में अपने अभिनय की शुरुआत कर रही है !
फिल्म ‘देसी हीरा’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘देसी हीरा’ के लेखक सभा वर्मा हैं। उन्होंने ही फिल्म के गाने भी लिखे हैं। जबकि क्रिएटिव डायरेक्टर कुणाल सिंह हैं, जबकि फिल्म के संगीतकार अनुज तिवारी हैं। फिल्म में डीओपी नीतू इकबाल सिंह का होगा। संकलन शंकर रेगर, सह निर्माता सुमित कुमार, कोरियोग्राफी आकाश शेट्ठी, एक्शन दिलीप यादव और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार है रितिका पॉनिकार (नवोदित ) ,शिव आर्यन ,संजय वर्मा ,मिन्हाज राज ,रॉकी राज ,देवेंद्र यादव छोटू,राहुल कुमार मिश्रा ,भानु राजपूत ,वैभव शर्मा टेम्भुर्ने,उदय शर्मा ,राजेश के. गौतम आदि है !
———-Sanjay Bhushan Patiyala
More Stories
Production House Suryaa Pictures Is Redefining Digital Entertainment In India
नैफकब के इमेरिटस प्रेसिडेंट डॉ एच के पाटिल ने “कोपकुंभ2025” का वेबसाइट लॉन्च किया
Baron Title Bestowed Upon Sandip Soparrkar In London, UK