Exclusive News By Fame Media
बनारस में ‘ गुंडा ‘
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का एक अलग ही स्थान रहता है । दर्शकों को रोमांचित करने के लिए कुछ फिल्मकार समय समय ऐसे विषय को चुनकर फ़िल्म निर्माण करते हैं । निर्माता सिकंदर खान और निर्देशक इक़बाल बक्श की नई भोजपुरी फिल्म ‘ गुंडा ‘ की शूटिंग 20 फरवरी से बनारस में शुरू होने जा रही है । इस फ़िल्म का निर्माण सिकंदर खान प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है ।
गुंडा का लेखन सुरेन्द्र मिश्रा, डी ओ पी प्रेम निंगू, एडिटिंग कुणाल प्रभु, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता और फाइट निर्देशन जावेद शेख करेंगे । फ़िल्म को धनंजय मिश्रा ने संगीत से सजाया है । इस फ़िल्म में सिकंदर खान, अंजना सिंह, विनोद यादव, गुंजन पंत, अयाज़ खान, एहसान खान, सुभाष यादव, नासिर ददेरकर, मनोज कुमार रॉय और सुशील सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
बता दें कि निर्माता और अभिनेता सिकंदर खान ने पूरब पश्चिम, पांडव, दिल तोहार प्यार में पागल हो गइल और सत्यमेव जयते जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है । वह अपनी नई फिल्म गुंडा के लिए बहुत उत्साहित हैं ।
——Wassim Siddiqui (Fame Media)
More Stories
Amitabh Ranjan’s Melody Box: A Studio Where Work Ranging From Music Production To Celebrity Management Is Done
Rashi Mehta Best Soul Alchemist- Manifestation And Life Coach
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’