चांदनी सिंह बनीं चीफ गेस्ट
चांदनी सिंह अपनी अदाकारी के जलवे और बेहतरीन डांस कोलेकर जानी जाती हैं। उन्हे म्युजिक वर्ल्ड की सनसनी कहा जाता है। वे आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म क्रेक फाईटर की शुटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें उनके नायक हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह। हाल में ही चांदनी सिंह बिहार की राजधानी पटना पहुंची जहां उन्होने बतौर चीफ गेस्ट जानी मानी म्युजिक कंपनी एसआरके के पटना के कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान चांदनी सिंह मीडिया से भी रुबरू हुयीं और कहा कि मैं म्युजिक से फिल्मों तक पहुंची हूं। इसलिये जब मुझे एसआरके के रौशन जी ने अपनी कंपनी के पटना स्थित कार्यालय के उद्घाटन का प्रस्ताव दिया तो मैने तुरंत हां कह दिया। चांदनी सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां अच्छे गायकों की भरमार है। लेकिन उनके साथ मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा दुनिया के समाने लाने के लिए कोई सही मंंच नहीं मिलता है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की वायरल गर्ल चांदनी सिंह ने एसआरके म्यूजिक की इस शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। चांदनी ने इस मौके पर कहा कि एसआरके म्यूजिक की यह पहल सराहनीय है। बिहार में गायकों की कमी नहीं है, यह सोशल मीडिया के दौर में पता चलता है।
More Stories
Sandeep Marwah Honored As Global Ambassador Of Maxable Social Organization In A Prestigious Event In London
13th Global Festival Of Journalism Opens At Marwah Studios: A Celebration Of Media Excellence
Sandip Soparrkar Appointed As Brand Ambassador Of Big Business Council (BBC)