Suraj Kumar is the director of this Punjabi Singing reality show, presented by Gahlaut Entertainment
Because of the reality show on the small screen, many singers have a career. Today there are many such big singers in Bollywood who made their debut with a reality show.
To give new and talented singers a new identity and to give them a platform, now a new reality show is going to start, which is named “Suran de Sartaj”. Producer of this Punjabi Singing reality show is Divesh Kumar, presented by Gahlaut Entertainment Pvt Ltd and Directed by Suraj Kumar. Its telecast channel partner will be Chardikla time TV.
Producer Divesh Kumar has introduced this platform for all talented people who want to enter their names in the world of singing. The purpose of this reality show is to give opportunity to new talents.
Producer Divesh Kumar says, “Every genius singer is searching for just one occasion. Today there are different kinds of singing reality shows, but our show” Suran de Sartaj “will be a different kind of show where not only one winner will get a chance but dozens of participants will get a platform. Music videos of many singers will be made and everyone will have the best chance to show their talent. I think that “Suran De Sartaj” will be a great medium for all the emerging singers. ”
The show’s director Suraj Kumar says that this show will have a celebrity judge of Punjab.
We can tell yout that producer Divesh Kumar is also a builder, but he believes that he can also build a young man’s career through this show. He is also going to start her own marketing agency. Producer Divesh Kumar of Bijnor, UP, says, “Audition of this show will not be only in punjab but from Delhi to Jammu there will be auditions in 12 different cities from all over india, after which the TV round will start, its auditions will be in April-May. Shooting will begin in June and will be broadcast on channel in July.
Producer Divesh Kumar is also director of Funkar Music India Limited and his intention is to shoot music videos with the show’s good singers so that all talented singers get the chance to show their talent.
जल्द शुरू होने जा रहा है प्रोड्यूसर दिवेश कुमार का रिएलिटी शो “सुरां दे सरताज”
गहलौत एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्देशक सूरज कुमार हैं
छोटे परदे पर होने वाले रियलिटी शोज की वजह से कई सिंगर्स का कैरियर संवरा है. आज बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सिंगर्स है जिन्होंने रियलिटी शो में हिस्सा लेने से अपनी शुरुआत की थी.
नए और प्रतिभाशाली सिंगर्स को नई पहचान देने और उन्हें एक प्लेटफोर्म देने के लिए अब एक नए मंच की शुरुवात होने जा रही है जिसका नाम है “सुरां दे सरताज”. गहलौत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्माता दिवेश कुमार और निर्देशक सूरज कुमार हैं. इसके टेलीकास्ट चैनल पार्टनर होंगे चढ़दीकला टाइम टीवी.
प्रोड्यूसर दिवेश कुमार ने उन तमाम टैलेंटेड लोगों के लिए इस प्लेटफोर्म की शुरुवात की है जो गायकी की दुनिया में अपना नाम दर्ज कराना चाहते है. इस रियलिटी शो का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को अवसर देना है.
प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं, “हर प्रतिभाशाली सिंगर को बस एक मौके की खोज होती है. आज तरह तरह के सिंगिंग रिएलिटी शोज़ हो रहे हैं मगर हमारा शो “सुरां दे सरताज” एक अलग किस्म का शो होगा जहाँ सिर्फ एक विनर को ही बड़ा मौका नहीं मिलेगा बल्कि इसमें भाग लेने वाले दर्जनों फनकारों को एक प्लेटफोर्म मिलेगा. कई सिंगर्स के म्यूज़िक विडियो बनाये जायेंगे और सभी को अपना हुनर दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा. मैं समझता हूँ कि “सुरां दे सरताज” तमाम उभरते हुए गायकों के लिए एक बेहतरीन माध्यम होगा.”
इस शो के निर्देशक सूरज कुमार का कहना है कि इस शो में पंजाब की कुछ जानी मानी सेलिब्रिटीज जज के रूप में होंगे।
आपको बता दें कि प्रोड्यूसर दिवेश कुमार एक बिल्डर भी हैं मगर उनका मानना है कि वे इस शो के जरिए युवकों का कैरियर भी बिल्ड करेंगे। वह खुद अपनी मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू करने जा रहे हैं। यूपी के बिजनौर के रहने वाले प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं “इस शो के ऑडिशन केवल पंजाब में नहीं बल्कि दिल्ली से लेकर जम्मू तक 12 सिटी में इसके लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। उसके बाद टीवी राऊंड शुरू होगा। अप्रैल – मई में इसके ऑडिशन होंगे जबकि जून में शूटिंग शुरू होगी और जुलाई में चैनल पर प्रसारित होगा।
प्रोड्यूसर दिवेश कुमार फनकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं और उनका इरादा शो के अच्छे सिंगर्स के साथ म्यूज़िक वीडियो शूट करना है ताकि सभी प्रतिभाशाली गायकों को अपना हुनर दिखाने का एल्बम में मौका मिल सके।
More Stories
माही किरन का बॉलीवुड में होगा धमाल, एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग से होगा सबके दिलो पर राज
MET Institute Of Management, Mumbai Wins Big At Smart India Hackathon 2024
NOVEX NOC MUST FOR MUSIC IN EVENTS : Hotel Associations’ Appeal Rejected By Bombay HC