संघर्षशील कलाकारों का सबसे बड़ा मंच “इंडियाज अपकमिंग सुपरस्टार”
सपना देखना जितना आसान है उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल होता है,लेकिन जी-तोड़ मेहनत और अपने आप पर पूरा भरोसा करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता आज के युवा वर्ग काफी मेहनती है,उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है उन्हें एक बड़ा मंच का जहां वह अपनी प्रतिभा से दुनिया को रूबरू करवा सके,ये कहना है महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल व एम.एफ.आई फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट के निर्देशक मनोज महेश्वर का मौका था उनके प्रोडक्शन हाउस महेश्वर फिल्मस इंटरनेशनल व जी म्यूजिक द्वारा संयुक्त म्यूजिक रिलीज इवेंट का,”संदेश” नाम के इस म्यूजिक वीडियो से अंशुल चक्रवर्ती व रशियन मॉडल ओकसाना बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं,जो एम.एफ.आई फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट से पास आउट है l
मनोज ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि फिल्म जगत में संघर्षशील युवाओं को ज्यादा से ज्यादा काम मिले इस क्रम में हमारी प्रोडक्शन हाउस महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल इंटरनेशनल “इंडियाज अपकमिंग सुपरस्टार” नाम से पूरे भारतवर्ष में एक ऐसा शो का करवाने जा रही है जिसमें भारत के हर एक कस्बे के प्रतिभाशाली व्यक्ति को एक मंच मिलेगा जिसमें वो अभिनय,गायन,नृत्य जैसी अपनी कला कौशल से दुनिया को अवगत करा सके,इसे टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा, साथ ही इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागी को महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल की आगामी फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मौका भी दिया जाएगा और उन प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर भी दिया जाएगा l
ज्ञात हो कि मनोज महेश्वर हिंदी व क्षेत्रीय फिल्म जगत का परिचित नाम है जिन्होंने बतौर निर्माता व अभिनेता 12 से ज्यादा फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं,जिसमें हालिया रिलीज फिल्म “टुडजे लास्ट नाइट” व क्षेत्रीय फिल्म “कलयुग के भाई होला अईसन”, “जिद्दी-आशिक”,”जान तेरे लिए” प्रमुख हैं l
More Stories
DPIAF -Minister MP & MLA Gold Award 2025, New Delhi Organiser By Kalyanji Jana
Ajat Talwar Fitness Model & Business Entrepreneur
DPIAF – Bharat Gaurav Iconic Award 2025 Organiser By Kalyanji Jana