The prestigious 3rd NIER’s Golden Star Awards-2019 was organized on 30th March at The Classique Club, Andheri, Mumbai organized by ACS Media Corporation and powered by National Institute for Education & Research wherein distinguished personalities of various fields were awarded for their contribution to the society.
The guest of Honour was Sh. Saawan Kumar Tak, Indian film director, producer and lyricist, Sh. Mohit Chauhan, Famous Bollywood Singer, Sh. Terence Lewis, International Choreographer, Rakesh Bedi, Famous Indian Comedian, Sh. Sunil Pal, Famous Stand up Comedian.
The famous personalities and some famous organizations who were awarded include Dr. A.K. Gupta, Dr. Masooma Ladiwala, Adharshila Play Way Convent School, Ms. Ragini Khanna, Ms. Shubhangi Atri, Ms. Aakanksha Sakharkar, Mr. Savio D’sa, Mr. Karan Anoop Khanna, Ms. Gunjan Saini etc.
Shri Mukesh Kulshreshtha, IRS, was also present to illuminate the colourful event with his gracious presence.
The event is organized by ACS Media Corporation and technical partner was Highbrow Systems. The award was powered by National Institute For Education & Research.
While addressing the media, Dr. Abhiram Kulshreshtha, Managing Director, ACS Media Corporation, said, “National Institute of Education & Research (NIER) believes in bringing forth the extreme efforts and excellence of entrepreneurs from different sectors into picture, and 3rd NIER’s Golden Star Awards-2019 is a part of this initiative only.
Through these awards, we not only aim at motivating the entrepreneurs for better performance but also look forward at promoting PM Modi’s Start up India Mission by inspiring the youths of the nation with such great entrepreneurial examples.
Haji Hyder Azam, Mumbai BJP vice president and chairman of Maulana Azad minorities financial development corporation Government of Maharashtra (Cabinet Minister) was also awarded by this unique award.
नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी कन्वोकेशन नगोल्डन स्टार तीसरा अवार्डस २०१९ में डॉ अभिराम कुलश्रेष्ठ
डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और मशहूर सिंगर मोहित चौहान अब डॉक्टर बन गए हैं। जी हां अब आप डॉ मोहित चौहान और डॉ टेरेंस लुईस कह सकते हैं।
दरअसल इन दोनों कलाकारों को मुंबई में ऑनरेरी डॉक्टर की उपाधि दी गई है। मुंबई के अंधेरी में गोल्डन स्टार अवार्डस २०१९ का आयोजन रहेजा क्लासिक क्लब में हुआ। जहां
इन दोनों को डॉक्ट्रेट के सम्मान से नवाजा गया। इस अवॉर्ड फनकशन के आयोजक थे डॉ अभिराम कुलश्रेष्ठ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हाजी हैदर आजम, मुंबई भाजपा के वायस प्रेसिडेंट भी मौजूद थे जिनका सम्मान किया गया।
यहां टेरेंस लुईस ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। । कॉमेडियन सुनील पाल को भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। यहां मोहित चौहान भी मौजूद थे। सबसे पहले सुनील पाल को अवार्ड दिया मोहित चौहान और लुईस ने। डॉ ए के गुप्ता को भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया। आपको बता दें कि
गोल्डन स्टार अवार्डस की यह तीसरी वर्षगांठ थी। अभिनेत्री रागिनी खन्ना को भी यह अवॉर्ड मिला। नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी कन्वोकेशन २०१९ के इस शानदार इवेंट में कई मेहमान मौजूद थे।
आपको बता दें कि टेरेंस सिर्फ एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर ही नहीं है, बल्कि स्टंट परफॉर्म करने का शौक भी रखते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 3 में भी वह काफी मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे। टेरेंस अब तक ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘नच बलिए’ जैसे कई रिएलिटी शोज के जज रह चुके हैं।
डाॅ अभिराम कुलश्रेष्ठ ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि दरअसल मोहित चौहान और टेरेंस अपने अपने काम में इतने माहिर हैं कि उनका कोई सानी नहीं है। जहां मोहित की आवाज़ में जादू है वहीं टेरेंस का डांस देखकर आप हैरान रह जाते हैं। स्टेज पर उन्होंने “तुझे याद कर लिया है आयत की तरह” गीत पर जो डांस पेश किया, उनकी परफॉर्मेंस देख कर सब हैरान रह गए। उन्हें डॉक्ट्रेट की उपाधि देकर हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मोहित चौहान और टेरेंस ने डाॅ अभिराम कुलश्रेष्ठ का शुक्रिया अदा किया कि वे अब डॉक्टर भी बन गए हैं। मोहित ने यहां यह भी कहा कि उन्होंने गायकी या संगीत को किसी स्कूल में नहीं सीखा बल्कि अपने सीनियर्स को सुनकर अच्छा संगीत सुनकर ऑब्जर्व करके गायकी की बारीकी को समझा सीखा और यह मुकाम हासिल किया।
More Stories
माही किरन का बॉलीवुड में होगा धमाल, एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग से होगा सबके दिलो पर राज
MET Institute Of Management, Mumbai Wins Big At Smart India Hackathon 2024
NOVEX NOC MUST FOR MUSIC IN EVENTS : Hotel Associations’ Appeal Rejected By Bombay HC