कहते है सोना को ही बार बार तपाया जाता है और जितना तपय जाता है उतना ही चमक आता है निश्चय ही अच्छा कार्य करने में परेशानियो का सामना करना पड़ता है लेकिन परिणाम बेहद अच्छा होता है 2015 में रिज़वान अदतिया फाउंडेसन की शुरुआत किया गया जो कि भारत के साथ कई और देशो में गरीबों के लिए उनके स्वास्थ्य ,शिक्षा पे कार्य करने वाली रिज़वान अदतिया फाउंडेशन को वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया में अपना रिकार्ड दर्ज कराने का मौका मिला रिकार्ड के प्रमाणपत्रो से नवाजा गया। फाउंडेशन की सेवाओ का करीब 5 लाख से अधिक लोग लाभ उठा चुके है। यह फाउंडेशन भारत,अफ्रीका सहित अन्य देशों में लोगो की भलाई के लिऐ काम करता है । इस मौके पर रिजवान आदितया ने कहा कि उन्हे वर्ल्ड रेकॉर्ड इंडिया के अवार्ड मिलने पर वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।
फाउंडेसन के फाउंडर श्री रिज़वान अदतिया ने मीडिया को बताया कि मेरे जिंदगी में दो बार गौरव के क्षण को मैं कभी नही नही भूल पाऊंगा एक तो जब मुझे संघ प्रमुख मोहन जी भागवत द्वारा माननीय उपराष्ट्रपति जी की मैजूदगी में सम्मान मिला और उमके साथ मंच पे बिताये कुछ पल बड़े ही अच्छे लगे।आपको बताते चले रिज़वान अदतिया जी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भी 3 बार मुलाकात कर चुके है कि बड़े राजनीतिक चेहरो से सम्मान मिल चुका है।लेकिन आज जब रिज़वान अदतिया फाउंडेशन को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड से नवाजा गया तो फाउंडेशन से जुड़े लोगों का खुशी का ठिकाना नही था। अगर देखा जाय तो आज का ये पल बेहद ही अच्छा था क्योंकि फाउंडेशन ने जो एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
More Stories
Rashi Mehta Best Soul Alchemist- Manifestation And Life Coach
Meghe Group Of Hospitals Launches Telemedicine Center In Partnership With IMAS Healthcare And The Clinic By Cleveland Clinic
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव की फिल्म ‘लॉटरी’ के ट्रेलर में दिखा माही श्रीवास्तव का सीरियल किलर लुक