Nowadays, there is a time of singles in Bollywood. Parivesh Singh’s new single, “Raanjhna”has been released by Zee Music. Parivesh Singh composed it but he of this album. He has given the music of Arbaaz Khan’s film Jack & Dil and 22 Days.
A press meet was organized on the occasion of the launch of this music video, where Mahesh Shewale, DOP and director of this Singal along with Parivesh Singh, Vikas Tiwari and Prachi Bohra, who starred in this video were present.
Songwriter of this song is NR Neelkanth, Singer Ravindra Mallah and Costume Designer is Amita Dixit. Its styling done by Amita Dixit and Manisha Singh Malik and its editor is Siddharth Garewal. This album, under the banner of Samata Film Production, has been shot in Rajasthan, in which Vikas and Prachi’s chemistry is amazing.
Composer Parivesh Singh, while talking to the media, said that single “Raanjhna” has a glimpse of Folk music, which also has Sufi touch. A story has been narrated in this music video, a theme based video that has also raised the issue of honour Killing. Along with the music of the single, its video will touch the hearts of listeners and audiences.
Prachi Bohra, who has been working in several web series, is very excited about this single. He said that the shooting in Rajasthan’s hot summer was a memorable one. At the same time, Vikas Tiwari has many expectations from his album. He has appealed the music lovers to watch this music video “Raanjhna” on the Zee Music, they will have a lovely feeling.
संगीतकार परिवेश सिंह का नया सिंगल “रांझणा” ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़
म्यूज़िक वीडियो में विकास तिवारी और प्राची बोहरा की शानदार केमिस्ट्री
बॉलीवुड में आजकल सिंगल का ज़माना है। अरबाज खान की फिल्म जैक ऐंड दिल और २२ डेज जैसी कई फिल्मों का संगीत दे चुके परिवेश सिंह का नया सिंगल “रांझणा” ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ हुआ है। परिवेश सिंह ने इसे कंपोज किया है ।
इस म्यूज़िक वीडियो के लॉन्च के अवसर पर एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया जहां परिवेश सिंह के साथ सिंगल के डी ओ पी और डायरेक्टर महेश शेवाले एवं इस वीडियो में अभिनय करने वाले विकास तिवारी और प्राची बोहरा मौजूद थे।
इस गीत के गीतकार एन आर नीलकंठ, सिंगर रविन्द्र मल्लाह, कॉस्ट्यूम डिजाइनर अमिता दीक्षित हैं। इसकी स्टाइलिंग अमिता दीक्षित और मनीषा सिंह मलिक ने कि है एवं इसके एडिटर सिद्धार्थ गरेवाल हैं। समता फिल्म प्रोडकशन के बैनर तले बने इस एल्बम की शूटिंग राजस्थान में की गई है जिसमें विकास और प्राची की केमिस्ट्री कमाल की है।
संगीतकार परिवेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंगल “रांझणा” में फोक संगीत की झलक है जिसमे सूफी टच भी है। इसके म्यूज़िक वीडियो में एक स्टोरी नरेट की गई है, एक थीम बेस्ड वीडियो है जिसमे प्यार के साथ साथ औनर किलिंग जैसा मुद्दा भी उठाया गया है। फिल्म के संगीत के साथ साथ इसका वीडियो भी श्रोताओं और दर्शकों के दिलों को छू लेगा।
कई वेब सीरीज में काम कर चुकी प्राची बोहरा अपने इस सिंगल को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तपती गर्मी में इसकी शूटिंग यादगार रही। वहीं थेटर बैकग्राउंड के विकास तिवारी को अपने इस एल्बम से बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हैं। उन्होंने म्यूज़िक लवर्स से अपील की है कि इस म्यूज़िक वीडियो “रांझणा” को ज़ी म्यूज़िक के चैनल पर अवश्य देखें, उन्हें एक प्यारा सा एहसास होगा।
More Stories
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल
पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’ ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल
Tiwari Productions’ Presents Youtube Channel TPS Music Romantic Video FAASLE Is Releasing Soon