मोटू पतलू के रचियेता ,राइटर और फिल्म डायरेक्टर हरविंदर मांकड़ बनेगे “कौन बनेगा कलाकार “के विशेष अतिथि
“एक पहचान “ संस्था की संचालक ऋतू वैष्णव के शानदार शो “ कौन बनेगा कलाकार “ की आजकल लेक सिटी उदयपुर धूम मची हुई है . बच्चो के अंदर छिपे हुनर को एक प्लेटफार्म देने के लिए यह शो अपने आप में एक मिसाल है .उदयपुर सिटी में बेहद उत्साह और रोमांच इसलिए भी है की इसके ग्रैंड फिनाले पर देश के जाने माने राइटर और बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हरविंदर मांकड़ आकर जितने वाले बच्चो को पुरूस्कार देंगे .
हरविंदर मांकड़ फ़िल्मी के इलावा एक कार्टूनिस्ट भी हैं . दुनिया के सबसे जयादा देखे जाने वाले कार्टून मोटू पतलू के क्रियेटर ,राइटर और कार्टूनिस्ट भी वही हैं. “कौन बनेगा कलाकार “ का ग्रैंड फिनाले 21 जून को उदयपुर में होने जा रहा है .
More Stories
रामकुमार पाल को मिला ‘महाराष्ट्र एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ सम्मान
देश के मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा – एसएम खान
श्रेयस तळपदे नाकोडाचा चेहरा बनला: एफएमसीजीमध्ये एका नवीन अध्यायाची सुरुवात