सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स शगुन गुप्ता ने भारत में परमानेंट कॉस्मेटिक्स का फ्यूचर-नोव्यू कॉन्टोर लॉन्च किया
# परमानेंट कॉस्मेटिक्स की फील्ड में नॉलेज लीडर नोव्यू कॉन्टोर नई-नई तकनीक लॉन्च करने में हमेशा सबसे आगे रहा है
# शगुन कमाल का मेकअप करती हैं। उनके पास महिलाओं को खूबसूरती की प्रतिमा में बदलने की कला है। वह मेकअप में सौंदर्य को निखारने वाली नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल बखूबी करती हैं
26 जून 2019 : इंडियन ब्यूटी इंडस्ट्री को नई राह दिखाने वाले फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों और सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स में से एक शख्सियत शगुन गुप्ता ने यूरोपियन प्रीमियम ब्रैंड ‘ नोव्यू कॉन्टोर ‘ के विस्तृत प्रॉडक्ट्स की रेंज को भारत में लॉन्च किया। यूरोपियन प्रीमियर ब्रैंड नोव्यू कंटूर परमानेंट मेकअप सेगमेंट (पीएमयू) में ग्लोबल लीडर और इंडस्ट्री का दिग्गज खिलाड़ी है।
दो दशक से भी ज्यादा समय से नोव्यू कॉन्टोर परमानेंट कास्मेटिक्स की श्रेणी में नई-नई तकनीक विकसित करने में सबसे आगे रहा है। नोव्यू कॉन्टोर को नॉलेज लीडर भी कहा जाता है। परमानेंट मेकअप की दुनिया में अपनी तरह के अनोखा डिजिटल पिगमेंटेंशन डिवाइस को कंपनी ने लॉन्च किया है। नोव्यू कॉन्टोर एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के तौर पर विकसित हुआ है, जहां प्रोफेशनल माइक्रो पिगमेंटेशन उपकरणों, नीडल और पिगमेंट्स के उत्पादन की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं। कंपनी के कुछ पैकेज में आईलैश आईलाइनर, प्लेन आईलाइनर, लिप माइक्रो पिगमेंटेशन, एडवांस्ड ओंब्रे लिप्स, आइसी लिप्स और फैशन पाउडरब्रोज शामिल हैं।
शगुन गुप्ता का जन्म शिमला में हुआ था। वह इस समय भारतीय फैशन और सौंदर्य इंडस्ट्री के दिग्गजों में से एक मानी जाती हैं। ताज होटल में फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों से जगमगाते भव्य समारोह में नोव्यू कॉन्टोर की लॉन्चिंग की औपचारिक घोषणा की गई। नोव्यू कॉन्टोर को भारत में लॉन्च करने के अवसर पर शगुन गुप्ता ने कहा, “मैं नोव्यू कॉन्टोर को भारत लाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं और बहुत खुश हूं। हम यूरोपियन प्रीमियर ब्रैंड नोव्यू कॉन्टोर के भारतीय पार्टनर के रूप में खुद को पेश करते है। हमारा मानना है कि परमानेंट कॉस्मेटिक्स काफी तेज रफ्तार से ब्यूटी इंडस्ट्री की तेजी से बढ़ती विशेषताओं में से एक बनता जा रहा है। सौंदर्य, सौंदर्यशास्त्र और मेडिकल कॉस्मेटिक्स की इंडस्ट्री में यह नया इनोवेशन है। परमानेंट मेकअप चाहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए नोव्यू कॉन्टोर ने काफी कुदरती कॉस्मेटिक्स सोल्यूशंस बनाए हैं।“
नोव्यू कॉन्टोर के सीईओ ऑर्मंड होस भी इस लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद थे। उन्होंने शगुन गुप्ता को शुभकामनाएं दी। ऑर्मंड ने कहा, “मैं भारत में नोव्यू कॉन्टोर की लॉन्चिंग पर काफी उत्साहित हूं। मैं शगुन गुप्ता को इस वेंचर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मेरा विश्वास है कि शगुन इस लॉन्चिंग से भारत में फैशन इंडस्ट्री के नए युग की शुरुआत करेंगी।“
जब उनसे इस ट्रीटमेंट की सुरक्षा के बारे में पूछा गया तो आर्मंड होस ने कहा, “यह ट्रीटमेंट बेहद सुरक्षित है और इसे उच्च सुरक्षा और सफाई मानकों के आधार पर विकसित किया गया है। मेरा विश्वास है कि भारत में इस नए परमानेंट मेकअप के कॉन्सेप्ट को खुले दिल से कबूल किया जाएगा।
अनील मुरारका ने कहा , ” शगुन को नई-नई चीजों का आविष्कार करने और उन्हें बनाई गई अपनी सभी चीजें शेयर करना काफी अच्छा लगता है। मुझे पूरी तरह से भरोसा है कि नोव्यू कॉन्टोर के साथ भी शगुन की साझेदारी काफी लंबे समय तक चलेगी।” कार्यक्रम में मौजूद सिलेब्रिटी, अभिनेत्री शांति प्रिया ने कहा, “मैं शगुन को नोव्यू कॉन्टोर को भारत लाने के लिए बधाई देती है। नोव्यू कॉन्टोर परमानेंट कॉस्मेटिक्स की फील्ड में दूसरी कंपनियों को रास्ता दिखाने वाली कंपनी है। मुझे विश्वास है कि शगुन के साथ नेवो कॉन्टोर की साझेदारी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। शगुन को कमाल का मेकअप करने की महारत हासिल है। उनके पास महिलाओं को सौंदर्य की देवी में बदलने का जादू है, जो उनकी कला और खूबसूरती की तकनीक के बारीक ज्ञान से संभव हो पाया है।“
More Stories
DPIAF -Minister MP & MLA Gold Award 2025, New Delhi Organiser By Kalyanji Jana
Ajat Talwar Fitness Model & Business Entrepreneur
DPIAF – Bharat Gaurav Iconic Award 2025 Organiser By Kalyanji Jana