चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला
यूट्यूब की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेश चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला का मूर्हुत धूमधाम से किया गया। इस फिल्म में उनके नायक हैं गायक प्रमोद प्रेमी। जाबांज पुलिसवाला के मूर्हुत होते ही चांदनी सिंह के किरदार को लेकर लोगों में उत्सुकता है। चांदनी सिंह और प्रमोद प्रेमी की यह फिल्म अगले महीने सेट पर जारही है। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मेराज खान और निर्माता हैं आरुल्ला खान। इस फिल्म में जाने माने खलनायक संजय पांडेकी भी मुख्य भूमिका है।
माना जारहा है कि चांदनी सिंह की जबरदस्त फैन फालोइंग है और इसी वजह से सिनेमाघरों में यह फिल्म अच्छा बिजनेश कर सकती है। चांदनी सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म जाबांज पुलिसवाला के मुर्हूत का कुछ फोटो शेयर किया है जिसमें वे काफी दमदार लुक में नजर आरही हैं। इस फोटो के शेयर होते ही चांदनी सिंह को खुब बधाई मिल रही है।
More Stories
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव के 14 गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में
साउथ अभिनेत्री ‘आकर्षिका गोयल’ आरुश्री म्यूजिक के वीडियो सांग से भोजपुरी में कर रही हैं एंट्री
Ruchi Sharma Nominated For Bollywood: A Rising Star That Speaks With Her Eyes