Press Conference of Monica Sheikh’s “Reigning Mrs India 2019” took place @Thikana in Pune, where all the winner’s were introduced to press correspondents. Grummer Pallavi Kaushik and fashion stylist Neetu Zha Sharma was also present. This peagents is presented by Monica Shaikh and Imran Shaikh. Gauri Upadhyay, managment director and Veena Pardeshi, discipline manager of Monica Sheikh’s “Reigning Mrs India 2019” were also present.
Winner’s were Mrs Prema Patil was winner in Gold, and Mrs Madhusha Kature was winner in Platinum. 1st runner up were Mrs Binita Kar and Mrs Hetal Gaala from Gold & Platinum respectively, 2nd runner up were Mrs Sneha Sancheti and Mrs Pooja Zha from Gold & Platinum respectively. Hetal was not present due to some commitment. Everyone presented their journey of becoming a Crown winner, beside being a housewife and job oriented lady.
Jury members for the 1st season of “Reigning Mrs India 2019” presented by Monica Shaikh were, Siddhant Suryavanshi, Alisha Raut, Archana Tomer, Chandrakala Sanap, Amit Talwar and Rakesh Sabharwal. Show was brilliantly hosted by Vijay Bhatia and Aarti Singh.
मोनिका शेख की “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” की प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल ठिकाना, पुणे में सम्पन्न।
पुणे, के ठिकाना होटल नें मोनिका शेख की “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९”, का प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न हुआ। इस के प्रस्तुतकर्ता मोनिका शेख एव इमरान शेख है। यह इनका पहला सीजन है। इस अवसर पर मोनिका शेख की मैनेजमेंट डायरेक्टर गौरी उपाध्याय एव डिसिप्लीन मैनेजर वीना परदेसी भी मौजूद थी।
इसमें गोल्ड में मिसेज़ प्रेमा पाटिल विजेता रही एवं प्लैटिनम में मिसेज़ मधुशा कटुरे विजेता रही। प्रथम रनर अप मिसेज़ बिनीता कर एवं मिसेज़ हेतल गाला क्रमशः गोल्ड और प्लैटिनम की विजेता बनी, और द्वितीय रनर अप रहीं मिसेज़ स्नेहा संचिता एवं मिसेज पूजा झा, क्रमशः गोल्ड और प्लैटिनम में। इस अवसर पर इनके ट्रेनर पल्लवी कौशिक एवं फैशन स्टाइलिस्ट नीतू झा शर्मा भी मौजूद थी। हरेक विजेताओं ने अपनी इस अनोखी विजय का अनुभव मीडिया के संग साझा किया।
मोनिका शेख की “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” के प्रथम सीज़न के जूरी के माननीय मेंबर, श्री सिद्धांत सूर्यवंशी, मिसेज़ अलीशा राउत, मिसेज़ अर्चना तोमर, मिसेज़ चंद्रकला सानप, श्री अमित तलवार एवं श्री राकेश सभरवाल ने बड़ी चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाते हुए विजेताओं का चयन किया। पूरे समारोह को शानदार तरीके से विजय भाटिया एवं आरती सिंह ने संचालित किया।
More Stories
माही किरन का बॉलीवुड में होगा धमाल, एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग से होगा सबके दिलो पर राज
MET Institute Of Management, Mumbai Wins Big At Smart India Hackathon 2024
NOVEX NOC MUST FOR MUSIC IN EVENTS : Hotel Associations’ Appeal Rejected By Bombay HC