श्रीलंका में सम्पन्न हुआ वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड
वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स प्रतिवर्ष विदेश में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स समारोह की श्रंखला में इस वर्ष भी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक बीएमआईसीएच सभागार में समारोह का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ अवार्ड में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे ।
कार्यक्रम के निर्देशक दुष्यंत सिंह ने बताया कि समारोह में तकरीबन 8 देशों की हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य क्रमशः श्री अतुल मोहन श्री विभव तोमर श्री प्रदीप चांदीरामानी डॉक्टर रितु सिंह व अवार्ड की प्रतिनिधि डॉक्टर प्रतिमा तोतला मुख्य रूप से मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड हस्ती व निर्देशक दुष्यंत सिंह ने किया श्री महिंदा राजपक्षे ने कार्यक्रम की बेहद प्रशंसा की व वैश्विक तौर पर ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया कुल मिलाकर श्रीलंका की धरती पर या एक शानदार आयोजन था ।
More Stories
Angel Tetarbe Celebrated Her Birthday In Las Vegas
His Eminence Prof. Dr. Madhu Krishan Chief Rector Of AUGP Was Invited At The Inaugural And Ball Ceremony From The Office Of Hon’ble President Mr. Donal J Trump’s, USA.
Indo-Equatorial Guinea Film And Cultural Forum Launched In New Delhi