NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

Grand Welcome Of World Champion Indian Divyang Criket Team By Lions Club Internationl District 3132-A3 Mumbai

दिव्यांग क्रिकेटरों ने देश दुनिया में मिसाल कायम की दीपक आर. जैन

मुंबई-दिव्यांग क्रिकेटरों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देकर  दी 2019 फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट सीरीज जीतकर देश और दुनिया के खिलाडियों के लिए मिसाल कायम की हैं. उन्होंने दिवंगत क्रिकेटर अजीत वाडेकर ने तीस वर्ष पूर्व राखी नीवं को सार्थक कर सही मायनों में उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. उपरोक्त विचार सीए लायन सुनील पाटोदिया ने दी इंटरनेशनल लायंस इंटरनेशनल लायंस क्लब की और से वाडेकर वोर्रीयर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये. इसका आयोजन लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-ए 3 ने विभिन्न क्लबों के सहयोग से किया था.

     

इस्कॉन ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड) के तत्वावधान में 2019 फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट सीरीज जीतकरआनेवाले सभी टीम के सदस्य इस अवसर पर कप्तान विक्रांत केनी के नेतृत्व में 25 हजार नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खिलाडियों के अलावा टीम को इस मुक्काम पर पहुंचाने वाले सभी पदाधिकारियों को भी सम्मान चिन्ह दिए गए. स्पोर्ट्स एंड गेम्स के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन निमेष शाहकी अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पोलिकेब वायर्स के सी इ ओ रामकृष्नन रामास्वामी,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ अजीत जैन,वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशिकांत मोढ़,डॉ. के मुद्दसर सहित क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेटर करसन घावरी,रेखा वाडेकर,दीपक जाधव, विनोद देशपांडे,अनिल जोगलेकर,अनिल नवरंगे,तरुण चव्हाण के अलावा बाइक ग्रुप के चेयरमैन अनिल पाटोदिया, विनीता पाटोदिया युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन,सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रमको सफल बनाने में लायन नीरज गुप्ता,लायन रीतू चौहान,लायन सीए कमल पोद्दार,आदि ने मेहनत की.कार्यक्रम का संचालन लायन अर्चना पाटोदिया ने किया.