बिहार चुनाव को जीतने के लिए भाजपा की विशाल भगत सहित कई नेताओ की बैठक ।
मीरा भाइंदर में बिहार के बौद्धिक के साथ बैठक में नेतृत्व बिहार इलेक्शन प्रभारी श्री देवन्द्र फ़नणवीस जी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटील जी माझी मंत्रि जनाब हैदर आजम साहेब के मार्गदर्शन में डी एन ठाकुर जी के साथ महाराष्ट्र राज्य अन्य जिला मे बैठक श्री विशाल भगत जी के नेतत्व मे सम्पन्न हुआ
श्री सम्पति झा जी श्री रमन झा जी अहमद डॉ अहमद राने श्री अभय झा विनीता झा रुपम झा जी मनोज झा, अभय झा , प्रेम कुमार झा, शुभंकर रॉय, संतोष मिश्रा, बाबुल सोनी ,ममता झा, वि सी कुमार और बिनटू झा उपस्थित हुए ।
जिसका आयोजन अधिवक्ता श्री नीतीश वर्मा जी को मीरा भाइंदर का प्रभारी बनाए गये बिहार इलेक्शन को लेकर महाराष्ट्र राज्य के अन्य जिला मै भी बैठक हुई ।
More Stories
देश के चर्चित रणनीतिकार पीयूष गोयल बिहार में सक्रिय, 243 विधानसभा में एकसाथ स्टार्ट किया सर्वे
सहज, सरल, सुलभ संत – डॉ. दादू महाराज संस्थापक – गजासीन शनि धाम, इंदौर
“जय भीम पदयात्रा” मुंबई में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न