म्युज़िक वीडियो के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अब एसवी धुन लेकर आया है एक खूबसूरत सॉन्ग “तेरे हो गए” जिसमें टीवी स्टार शरद मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। संगीतकार राशिद खान द्वारा कम्पोज़ किए गाने को यासिर देसाई ने आवाज़ दी है। मुम्बई में हुए एक भव्य कार्यक्रम में इस वीडियो को लॉन्च किया गया। गाना रिलीज होते ही काफी पॉपुलर हो रहा है।
बनूँ मैं तेरी दुल्हन, महाराणा प्रताप, कसम तेरे प्यार की और नागिन 5 जैसे शोज़ से मशहूर शरद मल्होत्रा के साथ इस गीत में दर्शना बनिक नजर आ रही हैं। वहीं अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड जैसी कई फिल्मों में गा चुके सिंगर यासिर देसाई की आवाज़ इस मेलोडियस सॉन्ग को और भी खूबसूरत बना रही है। यासिर देसाई के साथ इस गीत को दीपांशी त्रिपाठी ने गाया है।
SV Dhun प्रेजेंट्स तेरे हो गए को डायरेक्ट किया है कमल चन्द्रा ने। इसके निर्माता दीपक कुमार, को प्रोडयूसर दीपा त्रिपाठी, गीतकार व संगीतकार राशिद खान हैं। बता दें कि म्युज़िक डायरेक्टर राशिद खान बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। राशिद खान ने नौटंकी साला, राज़ 3, हेट स्टोरी 2, शादी में जरूर आना, कर ले प्यार करले, पेइंग गेस्ट, इश्क के परिंदे, देख भाई देख, जहां चार यार मिल जाएं सहित कई फिल्मों का संगीत दिया है और बहुत सारे हिट अल्बम किए हैं जैसे तू मिलता है मुझे, धड़कनें मेरी बस में रहीं न सनम, सावन की बूंदें, पिया रे पिया, दुआ कीजिये, मन बावरा इत्यादि।
यहां संगीतकार राशिद खान ने कहा कि जैसा कि टाइटल से लग रहा है तेरे हो गए एक सॉफ्ट रोमांटिक नम्बर है जिसमें प्यार की गहराई और शिद्दत को दर्शाया गया है। जितना खूबसूरत इसका ऑडियो है उतना ही दिल को छू लेने वाला इसका वीडियो है।
ऎक्टर शरद मल्होत्रा ने बताया कि यह एक बहुत ही प्यारा सा रोमांटिक गीत है जिसमें मासूम मोहब्ब्त को दर्शाया गया है। मोहब्ब्त की निशानी ताजमहल के शहर आगरा में इसकी शूटिंग हुई है। हालांकि शूटिंग के दौरान बारिश होने लगी थी लेकिन फिर भी किसी तरह हमने इसे फ़िल्माया, खुशी है कि गाने का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह अल्बम का नहीं बल्कि फ़िल्म का सॉन्ग लग रहा है।
इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर आकाश श्रीवास्तव, चैनल हेड योगेश कुमार मिश्रा, कोरियोग्राफर देबो सुरेश नायर हैं। ईपी सौरव चन्द्रा, डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्युज़िक जंक्शन, क्रिएटिव डायरेक्टर रवि चन्द्रा हैं।
प्रोमोशन और पब्लिसिटी फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा की जा रही है।
टीवी स्टार शरद मल्होत्रा, डायरेक्टर कमल चन्द्रा और संगीतकार राशिद खान का म्युज़िक वीडियो “तेरे हो गए” हो गया रीलीज़
More Stories
Sandeep Marwah Honored As Global Ambassador Of Maxable Social Organization In A Prestigious Event In London
13th Global Festival Of Journalism Opens At Marwah Studios: A Celebration Of Media Excellence
Sandip Soparrkar Appointed As Brand Ambassador Of Big Business Council (BBC)