एस एम फिल्म प्रोडक्शन निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘ पंख ‘ नैशनल- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जल्द ही दिखाई जाएगी
हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘पंख’ की कथा Marathi. हिंदी cinema ke jane mane Director जय तारी ने लिखी है. ये कथा एक मिडलक्लास फॅमिली की लड़की के ऊपर है जो ऐअरफोर्स पायलट बनने के लिए वो हर तरह के संकट का सामना करके अपना सपना पूरा करती है.
दिग्दर्शक जय तारी ने इस हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘पंख’ का चित्रिकरण खुबसूरत हसीन वादियों लोकेशन कोकण चिपलून में किया है. सभी कलाकारों ने अपना अपना रोल अच्छी तरह से निभाया है.
स्टोरी रायटर – डायरेक्टर – डीओपी – एडिटर जय तारी है.
प्रोड्यूसर- एस एम फिल्म प्रोडक्शन, को-प्रोड्यूसर- श्यामल शशिकांत मोहिते, आर्ट डायरेक्टर- शरद पवार, मेकअप- रवी फुटाने है.
आर्टिस्ट – वेदिका मोहिते, आर्यन मोहिते, राजेंद्र शिसाटकर, अनुपमा विठ्ठल, कविता ठोंबरे, विजय गुप्ता, विनायक निवाळकर है.
बहुत जल्द ही ये शॉर्ट फिल्म नैशनल – इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.
एस एम फिल्म प्रोडक्शन निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘ पंख ‘ नैशनल- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जल्द ही दिखाई जाएगी
More Stories
Poster launch of Santosh Gupta’s short film Excuse Us Boys
Producer Diva Singh’s Psychological Thriller Fantasiser Featuring Ajay Gehi & Aradhna Sharma Out On MX Player
ZEN FILM PRODUCTIONS SPECTER SAGA PRESENTS A SUSPENSEFUL TAKE ON PSYCHOLOGICAL HORROR